Hindi

कभी दबाकर चिकन खाते थे विराट, फिर क्या हुआ ऐसा कि नॉनवेज से कर ली तौबा

Hindi

कभी नॉन-वेजिटेरियन थे 35 साल के विराट कोहली

विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। 35 साल के कोहली कभी नॉन-वेजिटेरियन थे और दबाकर बटर चिकन खाते थे। ये उनकी फेवरेट डिश भी थी।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

फिर ऐसा क्या हुआ कि कोहली ने नॉनवेज से की तौबा?

हालांकि, फिर उनके साथ कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद उन्होंने नॉनवेज खाना तो दूर, उसे देखने से भी तौबा कर ली। जानते हैं आखिर क्या है वो वाकया?

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

2017 से पहले वो नॉन-वेजिटेरियन थे विराट कोहली

होस्ट गौरव कपूर ने कोहली से ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ के एक एपिसोड में विराट की डाइट के बारे में पूछा। तब कोहली ने बताया कि 2017 से पहले वो नॉन-वेजिटेरियन थे।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

कभी चिकन, फिश, रेड मीट के बिना रह नहीं पाते थे किंग कोहली

नॉन-वेजिटेरियन होने की वजह से कोहली अपने खाने में चिकन, फिश, रेड मीट जैसे हाई प्रोटीन नॉनवेज फूड शामिल करते थे और इनके बिना वो रह नहीं पाते थे।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

एक दिन अचानक विराट को कमर और गर्दन में हुआ तेज दर्द

एक दिन अचानक विराट कोहली को कमर और गर्दन की हड्डी में दर्द हुआ। कुछ दिनों में धीरे-धीरे दर्द इतना बढ़ गया कि सहनशक्ति से बाहर हो गया।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

विराट ने डाइटीशियन को बताई ये समस्या

विराट ने ये समस्या डाइटीशियन को बताई। इस पर उन्होंने कहा-तकलीफ की वजह नॉनवेज फूड है। नॉनवेज में प्रोटीन काफी होता है, जिसकी वजह से कई बार यूरिक एसिड बढ़ जाता है।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

डाइटीशियन ने बताई विराट की हड्डियों में दर्द की वजह

डाइटीशियन ने बताया कि विराट की बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ गया है। उसे न्यूट्रल करने के लिए शरीर हड्डियों से कैल्शियम खींच पेट में ले जा रहा है, जिसके चलते हड्डियां कमजोर पड़ रही हैं।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

डाइटीशियन की बात सुन कोहली ने नॉनवेज से कर ली तौबा

डाइटीशियन की बात सुन विराट समझ गए कि इस दर्द से छुटकारा पाने का एक ही रास्ता है और वो नॉनवेज से तौबा करना है। इसके बाद कोहली ने अपनी डाइट में चेंज किया और वेजिटेरियन बन गए।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

प्रोटीन रिच डाइट के लिए विराट अब खाते हैं ये 3 चीज

हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से विराट कोहली ने नॉनवेज तो छोड़ दिया, लेकिन प्रोटीन रिच डाइट के लिए उन्होंने दाल, राजमा और सोयाबीन बढ़ा दिया। साथ ही फल-सब्जियों भी ज्यादा लेने लगे।

Image credits: Instagram/Virat.kohli

सुनील छेत्री को दिल दे बैठी कोच की बेटी, पहले कॉल पर ही पड़ी थी डांट

Sunil Chhatri: रोनाल्डो-मेसी से कम नहीं छेत्री का करियर, जानें Records

फुटबॉल के 'धोनी' का संन्यास ! जानें कमाई में कहां हैं Sunil Chhetri

सिंधु से सानिया तक ये है भारत की 10 सफल महिला एथलीट्स