Sports News

इस 1 चीज से होती है श्रेयस अय्यर की सुबह, 2 चीजों को हाथ भी नहीं लगाते

Image credits: instagram/Shreyasiyer

बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं KKR कैप्टन श्रेयस अय्यर

IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर् का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। KKR के कैप्टन श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें उनकी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाना जाता है।

Image credits: instagram/Shreyasiyer

जानें कैसे होती है श्रेयस अय्यर के दिन की शुरुआत

श्रेयस अय्यर फिटनेस फ्रीक हैं। उनके दिन की शुरुआत योगा से होती है। इसके अलावा वो खुद को तरोताजा और शांत रखने के लिए कुछ देर मेडिटेशन भी करते हैं।

Image credits: instagram/Shreyasiyer

वार्मअप के बाद ये 7 एक्सरसाइज करते हैं Shreyas Iyer

फिजिकल वर्कआउट की बात करें तो वार्म-अप के बाद श्रेयस स्ट्रेचिंग और मोबिलिटी एक्सरसाइज करते हैं। इसके बाद स्क्वाट, डेडलिफ्ट, बेंच प्रेस और पुल-अप जैसे स्ट्रेंथ वर्कआउट करते हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer

ये 6 एक्सरसाइज भी श्रेयस अय्यर के वर्कआउट रुटीन का हिस्सा

इसके अलावा श्रेयस अय्यर को रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और कार्डियो एक्सरसाइज भी पसंद हैं। लैडर ड्रिल और कोन ड्रिल एक्सरसाइज भी उनके वर्कआउट रूटीन का हिस्सा हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer

जोखिमभरे वर्कआउट से जरा भी नहीं कतराते श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की खासियत है कि वो जोखिमभरे वर्कआउट करने से भी नहीं कतराते। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें रिस्की एक्सरसाइज पसंद हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer

प्रोटीन-रिच डाइट लेते हैं KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर

श्रेयस अपने खाने में प्रोटीन-रिच डाइट लेते हैं। उनके दिन की शुरुआत ग्रिल्ड बेकन, स्मोक्ड सैल्मन या पालक, काली मिर्च और पनीर के साथ ऑमलेट से होती है।

Image credits: instagram/Shreyasiyer

श्रेयस अय्यर के खाने में होते हैं सीजनल फ्रूट्स

इसके बाद श्रेयस अय्यर सीजनल फ्रूट जैसे पपीता या तरबूज़ खाते हैं। श्रेयस अय्यर को फल बहुत पसंद है। उनकी डाइट में 2-3 फ्रूट्स जरूर होते हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer

श्रेयस अय्यर को लंच में देसी खाना पसंद

श्रेयस अय्यर के खाने की बात करें तो उन्हें लंच में देसी खाना पसंद है। श्रेयस ग्रिल्ड चिकन के अलावा पालक और हरी सब्जियां, मलाईदार मसले हुए आलू खाते हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer

श्रेयस अय्यर की डाइट में शकरकंद, पनीर और अंडे

इसके अलावा श्रेयस अय्यर अपनी डाइट में शकरकंद और ब्राउन राइस भी शामिल करते हैं। वहीं, प्रोटीन के लिए पनीर और अंडे भी उनके खाने में शामिल होते हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer

इन 2 चीजों को हाथ भी नहीं लगाते अय्यर

श्रेयस अय्यर खुद को फिट रखने के लिए जंक फूड और शराब से पूरी तरह दूर रहते हैं। इसके अलावा KKR कैप्टन मिठाइयों से भी दूरी बनाकर रखते हैं।

Image credits: facebook/Shreyasiyer