Hindi

15 साल में कैसे बनें करोड़पति, अपना कर देखें SIP का ये Tested फॉर्मूला

Hindi

करोड़पति बनने के लिए सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी की जरूरत

आज के समय में हर कोई कम से कम समय में करोड़पति बनना चाहता है। इसके लिए जरूरत है तो बस सही समय पर सही जगह पैसा इन्वेस्ट करने की।

Image credits: Getty
Hindi

30 साल की उम्र से SIP शुरू कर 45 में बन सकते हैं करोड़पति

अगर कोई शख्स महज 30 साल की उम्र से SIP के जरिए निवेश करता है तो 45 की उम्र तक वो करोड़पति बन सकता है। कैसे? आइए जानते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

SIP में बड़े आराम से मिलता है 12 से 15% का रिटर्न

म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये निवेश करने पर कम से कम 12% का रिटर्न तो मिलता ही है। हालांकि, ज्यादातर 15% या इससे ऊपर रिटर्न मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

15 साल तक हर महीने करें 15000 रुपए का निवेश

ऐसे में अगर 30 साल का कोई शख्स हर महीने 15000 रुपए की रकम 15 साल के लिए किसी अच्छे SIP में निवेश करता है और उसे 15% के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो वो इस अवधि में करोड़पति बन जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जमा रकम पर 15% भी मिला ब्याज तो बन जाएंगे करोड़पति

15000 रुपए के हिसाब से 15 साल में जमा कुल रकम 27 लाख रुपए होगी। अब इस पर अगर 15% के हिसाब से भी ब्याज मिला तो ये रकम 74.52 लाख रुपए होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

निवेश की गई रकम और ब्याज मिलाकर होगा 1 करोड़ से ज्यादा

मतलब निवेश की गई रकम और उस पर मिले ब्याज को जोड़ें तो कुल रकम 1 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। यानी 15 इस फॉर्मूले को अप्लाई कर 15 साल में बड़े आराम से करोड़ रुपए का फंड बन सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

SIP निवेश पर पड़ता है शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर

म्यूचुअल फंड कहीं न कहीं शेयर बाजार से कनेक्टेड होता है। ऐसे में बाजार के उतार-चढ़ाव का असर उस पर भी होता है। हालांकि, लॉन्गटर्म में बड़े आराम से 15 से 20% का रिटर्न मिलता है।

Image credits: freepik@drobotdean

ओलंपिक मेडल पर 6 Cr देता है ताइवान, जानें भारत में कितनी प्राइज मनी

जिस पिस्टल से मनु भाकर ने लगाया 2 मेडल पर निशाना, जानें उसकी कीमत

सोने नहीं चांदी से बना होता है ओलंपिक का Gold मेडल, जानें Facts

Paris Olympic 2024 में नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर देंगे ये 5 एथलीट्स