Hindi

100 ग्राम से कितना पड़ता फर्क, क्या विनेश फोगाट को नहीं मिल सकती छूट?

Hindi

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट बाहर

बुधवार को गोल्ड के लिए होने वाले मुकाबले से ठीक पहले रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। 7 अगस्त को 50Kg कैटेगरी में उनका अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से था।

Image credits: X
Hindi

ओलंपिक से क्यों बाहर हुईं विनेश फोगाट

ओलंपिक के नियमों के अनुसार, आज सुबह फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन मापा गया, जिसमें 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकला और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

Image credits: Our own
Hindi

क्या विनेश फोगाट ने वजन कम करने की कोशिश की

रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश का वजन 6 अगस्त की रात करीब 2 किलो बढ़ा था। पूरी रात नहीं सोईं। वजन कम करने की हर कोशिश कीं। जॉगिंग, स्किपिंग, साइकिलिंग बाद में 100 ग्राम वजन रह गया।

Image credits: X
Hindi

ओलंपिक में कितने ज्यादा वजन से फर्क

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक में 10 ग्राम वजन भी काफी मायने रखता है। वजन कैटेगरी फेयर गेम के लिए बनाई गई है। अगर वजन बढ़ता है तो खिलाड़ी को डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

100 ग्राम से विनेश फोगाट के वजन पर कितना फर्क

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक वजन के खिलाड़ी जब रेसलिंग में लड़ते हैं तो ताकत भी समान लगाते हैं लेकिन अगर किसी का वजन 100 ग्राम ज्यादा है तो वह उतना ताकत ज्यादा लगाएगा, जो फेयर नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या ज्यादा वजन से विनेश को दूसरी कैटेगरी मिल सकती है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोई रेसलर तय वजन से ज्यादा होने पर अगली दो कैटेगरी में खेल सकता है। इसके लिए उसे अपने वजन से 1 ग्राम वजन ज्यादा दिखाना होगा। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा है

Image Credits: Instagram