Hindi

इस हॉट स्विमर ने किया वो काम कि मची हाय तौबा, पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

Hindi

अनुचित वातावरण पैदा करने के चलते लुआना अलोंसो को ओलंपिक से हटाया

पैराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर कर दिया गया है। उन्हें अनुचित वातावरण पैदा करने के कारण ओलंपिक विलेज से हटाया गया है।

Image credits: X-@aguilarvctr
Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर की गईं लुआना अलोंसो की तस्वीरें

लुआना अलोंसो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। कई तस्वीरों में वह बिकनी पहने नजर आ रहीं है।

Image credits: X- @esquiremx
Hindi

लुआना अलोंसो ने बनवाया है टैटू

लुआना अलोंसो ने अपने शरीर पर ओलंपिक के रिंग वाला टैटू बनवाया था। बताया जा रहा है कि उसके चलते भी वह चर्चा में आईं हैं।

Image credits: X-@AGiannas
Hindi

सुर्खियों में हैं लुआना अलोंसो

लुआना अलोंसो ओलंपिक गांव से विवादास्पद तरीके से बाहर निकलने के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने देश के बजाय अमेरिका के लिए खेलने की इच्छा जताई है।

Image credits: X- @esquiremx
Hindi

अमेरिका के लिए खेलना चाहती हैं लुआना अलोंसो

20 साल की अलोंसो ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने पैराग्वे और अमेरिका के मजबूत संबंधों का हवाला दिया है।

Image credits: @pedrojosecama
Hindi

अलोंसो ने कहा अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं

अलोंसो ने कहा, "मैं अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।" उन्होंने वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में 2021-2022 तक पढ़ाई की है। सदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी (SMU) के लिए तैराकी की है।

Image credits: X-@aguilarvctr
Hindi

महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के लिए क्वालिफाई हुई थीं अलोंसो

अलोंसो ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया था। इसके बाद भी पैराग्वे ओलंपिक समिति (सीओपी) और उनके साथियों के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण लग रहे थे।

Image credits: X-Bandit Betting
Hindi

अलोंसो ने की थी COP के व्यवहार की आलोचना

अलोंसो ने सोशल मीडिया पर COP के अपने एथलीटों के साथ व्यवहार की आलोचना की। उनकी उपलब्धियों को कम आंकने व सहायता देने के बजाय प्रायोजकों पर बहुत अधिक निर्भर रहने का आरोप लगाया।

Image credits: @ajans_muhbir
Hindi

एथलीटों का ध्यान भंग करने वाले कपड़े पहने

अलोंसो को "अनुचित" आचरण के कारण ओलंपिक विलेज से निकाला गया है। इसमें डिज्नीलैंड की यात्रा करने और एथलीटों का ध्यान भंग करने वाले खुले कपड़े पहनना शामिल है।

Image credits: @ajans_muhbir

Paris Olympic 2024: 11 साल में हुए अनाथ, जानें अमन सहरावत का संघर्ष

नीरज चोपड़ा के अटूट रिकॉर्ड: क्या कोई तोड़ेगा ये 10 कीर्तिमान?

कौन है नीरज चोपड़ा को हराने वाले अरशद नदीम, चंदा मांगकर की ट्रेनिंग

पेरिस ओलंपिक 2024: कौन हैं हरमनप्रीत सिंह?, भारत को दिलाया कांस्य