Hindi

कितनी है विराट कोहली के बैट की कीमत, कैसे तय होता है रेट?

Hindi

विराट कोहली के बैट की कीमत

विराट कोहली की फिटनेस, लाइफस्टाइल और डाइट को लेकर फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके क्रिकेट बैट की कीमत कितनी है?

Image credits: Getty
Hindi

विराट के पास MRF का बैट

विराट के पास कई शानदार बैट्स हैं, जिन पर MRF ब्रांड का नाम देखा जा सकता है। MRF विराट कोहली के प्रायोजक हैं, इसलिए उनके बैट पर यह स्टिकर दिखता है।

Image credits: Getty
Hindi

कितना है विराट कोहली के बैट का वजन

विराट 10-12 ग्रेन वाले इंग्लिश विलो बैट से खेलते हैं। उनके बैट का वजन लगभग 1,200 ग्राम होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

विराट कोहली और MRF के बीच ₹100 करोड़ की डील

साल 2017 में विराट ने MRF के साथ 8 साल का समझौता किया, जिसके तहत उन्होंने करीब ₹100 करोड़ रुपये की डील की।

Image credits: fb
Hindi

विराट कोहली के बैट की कीमत

विराट कोहली का बैट ₹25,000 से ₹27,000 के बीच आता है।

Image credits: fb
Hindi

किस क्रिकेटर की बैट सबसे महंगी

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का बैट विराट से भी महंगा है। बाबर का बैट करीब ₹50,000 का है।

Image credits: fb
Hindi

कैसे तय होती है क्रिकेट बैट की कीमत

बैट की कीमत उसके ग्रेन पर निर्भर करती है। ग्रेन उस पेड़ की उम्र पर आधारित होते हैं, जिससे बैट का लकड़ी तैयार होता है।

Image credits: X-Virat Kohli

भारत के गुकेश ने रचा इतिहास, युवा विश्व शतरंज चैंपियनों की देखें लिस्ट

दुनिया को मिला सबसे कम उम्र का चेस चैंपियन, भारतीय छोरे ने रचा इतिहास

नीता अंबानी ने United in Triumph में किया 140 एथलीट्स का सम्मान

नीरज चोपड़ा की ये हकीकत जान गर्व करेगा हिंदुस्तान, देखें Photo