सानिया मिर्जा विश्व की खूबसूरत महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक मानी जाती थी। उन्होंने अपने खेल के दम पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की।
Image credits: INSTA/anammirzaaa
Hindi
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा
एक तरफ जहां सानिया मिर्जा अपने खेल से पूरे विश्व को चौंका रखा था। तो, वहीं दूसरी और उनकी बहन अनम मिर्जा भी उनसे कम नहीं थीं।
Image credits: INSTA/anammirzaaa
Hindi
अनम की पढ़ाई कहां तक हुई?
अनम मिर्जा ने NASR स्कूल से जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन में मीडिया की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने कई मीडिया चैनलों में अपनी किस्मत आजमाई।
Image credits: INSTA/anammirzaaa
Hindi
नए कंपनी की शुरुआत की
जब हुआ मीडिया चैनल में काम कर रही थी उसे समय उन्होंने कई चीजों का विशेष अनुभव किया और उसके बाद उन्होंने खुद की कंपनी 'इंक टू चेंज' स्थापित की।
Image credits: INSTA/anammirzaaa
Hindi
अकबर राशिद से की शादी
अनम मिर्जा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में अकबर रशीद के साथ शादी की लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और तलाक हो गया।
Image credits: INSTA/anammirzaaa
Hindi
अनम ने की दूसरी शादी
पहले पति से तलाक होने के बाद सानिया मिर्जा की बहन ने साल 2019 में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन से शादी की।
Image credits: INSTA/anammirzaaa
Hindi
करोड़ों कमा रही है सानिया की बहन
अनम मिर्जा की नेटवर्क इस समय 331 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर उनके 1,39,000 सब्सक्राइबर है।