Hindi

इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नॉमिनेट हुए पहले एशियाई

लिएंडर पेस, पहले पुरुष एशियाई प्लेयर हैं जिनको इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Hindi

6 प्लेयर्स को किया नॉमिनेट

50 वर्षीय पेस को अपने वर्ग में छह प्लेयर्स के साथ नामांकित किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

किससे होगा पेस का मुकाबला?

लिएंडर पेस का मुकाबला कारा ब्लैक, एना इवानोविच, कार्लोस मोया, डैनियल नेस्टर और फ्लाविया पेनेटा से होगा।

Image credits: Our own
Hindi

चीन की ली ना पहली एशियाई

ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने वाली चीनी खिलाड़ी ली ना, 2019 में ITHF में नामांकित होने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

क्या कहा पेस ने नॉमिनेट होने के बाद?

पेस ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। मैं रोमांचित हूं कि मेरी कड़ी मेहनत को पहचान मिली है।

Image credits: Our own
Hindi

18 ग्रैंड स्लैम विजेता

पेस, डबल व मिक्स डबल में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब के विजेता हैं।

Image credits: Our own

#Raagneeti की शादी में छाई सानिया मिर्जा, व्हाइट लुक में लगी अप्सरा

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के पास है यह 5 सबसे महंगी चीज

नीरज चोपड़ा का डाइट प्लान, इस चीज को देख ललचाता है गोल्डन ब्वॉय का मन

वर्ल्ड की TOP-10 Hottest एथलीट्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इनके आगे फेल