लिएंडर पेस, पहले पुरुष एशियाई प्लेयर हैं जिनको इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नॉमिनेट किया गया है।
50 वर्षीय पेस को अपने वर्ग में छह प्लेयर्स के साथ नामांकित किया गया है।
लिएंडर पेस का मुकाबला कारा ब्लैक, एना इवानोविच, कार्लोस मोया, डैनियल नेस्टर और फ्लाविया पेनेटा से होगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने वाली चीनी खिलाड़ी ली ना, 2019 में ITHF में नामांकित होने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी हैं।
पेस ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। मैं रोमांचित हूं कि मेरी कड़ी मेहनत को पहचान मिली है।
पेस, डबल व मिक्स डबल में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब के विजेता हैं।
#Raagneeti की शादी में छाई सानिया मिर्जा, व्हाइट लुक में लगी अप्सरा
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के पास है यह 5 सबसे महंगी चीज
नीरज चोपड़ा का डाइट प्लान, इस चीज को देख ललचाता है गोल्डन ब्वॉय का मन
वर्ल्ड की TOP-10 Hottest एथलीट्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इनके आगे फेल