भारत की टेनिस सुपस्टार सानिया मिर्जा ने अपने खेल से पूरे विश्व को अपना दीवाना बनाया है। इसके अलावा वो अपनी खूबसूरती और अंदाज को लेकर भी सुर्खियां में रहती हैं।
Image credits: Insta/mirzasaniar
Hindi
5 शानदार तस्वीरें
यहां हम आपको सानिया मिर्जा की 5 सबसे धांसू तस्वीरों के बारे में बताएंगे, जिसके चलते वो काफी चर्चा में रहती हैं। उन तस्वीरों में उनका अंदाज कमाल का लगता है।
Image credits: Insta/mirzasaniar
Hindi
नए साल पर जलवा
पहली तस्वीर में सानिया मिर्जा लाजवाब लग रही हैं। उन्होंने नए साल इस पिक को शेयर किया है, जिसमें शानदार ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। उनका चश्मा स्टाइलिश लग रहा है।
Image credits: Insta/mirzasaniar
Hindi
बर्थडे पर शानदार लुक
दूसरी तस्वीर सानिया मिर्जा ने अपने बर्थडे पर शेयर की थीं। उनका अंदाज और ड्रेसिंग सेंस फैंस का ध्यान खींच रहा है। उनकी स्माइल बेहद खूबसूरत लग रही है।
Image credits: Insta/mirzasaniar
Hindi
ब्लैक आउटफिट में बवाल
सानिया मिर्जा तीसरी तस्वीर में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि ब्लैक इज माय फेवरेट हैप्पी कलर, यानी काला रंग मेरा फेवरेट है।
Image credits: Insta/mirzasaniar
Hindi
शानदार स्माइल से लूटी महफिल
चौथी तस्वीर में सानिया मिर्जा बैठकर शानदार पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनका स्माइल लाखों फैंस को अपना दीवाना बना रहा है। जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स मिले हैं।
Image credits: Insta/mirzasaniar
Hindi
गाड़ी में बैठकर पोज
सानिया मिर्जा पांचवें तस्वीर में गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनका लुक एकदम कूल लग रहा है। फैंस इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स कर रहे हैं।