Hindi

सात्विक-चिराग ने नंबर 1 जोड़ी को हराया, पहली बार जीती यह चैंपियनशिप

Hindi

कोरिया ओपन 2023 जीता

सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहली बार कोरिया ओपन चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी।

Image credits: twitter
Hindi

वर्ल्ड की नंबर 1 जोड़ी को हराया

इंडोनेशियाई खिलाड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान को दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन जोड़ी माना जाता है। भारतीय जोड़ी ने उन्हें बड़े अंतर से हराया है।

Image credits: twitter
Hindi

पहला सेट हारकर वापसी

सात्विक और चिराग की जोड़ी कोरिया ओपन 2023 के फाइनल का पहला सेट हार गई। इसके बाद दोनों ने जबरदस्त पलटवार किया और बाकी दोनों सेट जीते।

Image credits: twitter
Hindi

सेमीफाइनल में किसे हराया

भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग को हरा दिया था। शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जीत दर्ज की थी।

Image credits: twitter
Hindi

चीन की जोड़ी नंबर दो

सेमीफाइनल और फाइनल की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सात्विक-चिराग ने वर्ल्ड की नंबर 2 चीनी जोड़ी को सेमीफाइनल में मात दी थी।

Image credits: twitter
Hindi

2017 में पीवी सिंधू जीती

कोरिया ओपन की बात करें तो 2017 में भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने वुमेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जीता था। इसके बाद सात्विक-चिराग जीते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

कब शुरू हुआ कोरिया ओपन

कोरिया ओपन की शुरूआत साल 1991 में हुई थी। तब से यह टूर्नामेंट साउथ कोरिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता रहा है।

Image credits: twitter
Hindi

कोरिया ओपन में जलवा कायम

सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दुनिया की नंबर एक इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान को बड़े अंतर से हराकर कोरिया ओपन 2023 का फाइनल जीत लिया है।

Image credits: twitter
Hindi

सात्विक-चिराग का सफर

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कई खिताब जीते हैं। कॉमनवेल्थ में गोल्ड, थॉमस कप में गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज, सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 1000 भी इस जोड़ी ने जीते हैं।

Image credits: twitter

पहलवान संगीता ने पहले कांस्य जीता-फिर बृजभूषण पर साधा निशाना

10 फोटो में देखें बैंडमिंटन क्वीन PV Sindhu का ग्लैमरस स्टाइल

बकरीद पर बेटे संग दिखी सानिया मिर्जा, शोएब मलिक को लेकर फिर उठे सवाल

बेहद रोमांटिक है Sunil Chhetri और Sonam की लव स्टोरी