पहलवान संगीता ने पहले कांस्य जीता-फिर बृजभूषण पर साधा निशाना
Sports News Jul 16 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:insta
Hindi
संगीता फोगाट ने जीता ब्रांज
हंगरी के बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में संगीता फोगाट ने कांस्य पदक जीता है।
Image credits: insta
Hindi
प्रदर्शनकारी महिलाओं के नाम पदक
संगीता फोगाट ने पदक जीतने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों को यह पदक समर्पित किया है।
Image credits: insta
Hindi
जंतर-मंतर पर कर चुकी प्रदर्शन
संगीता फोगाट उन पहलवानों में शामिल रही हैं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था।
Image credits: insta
Hindi
बजरंग पुनिया ने दी बधाई
बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया-वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में पदक जीतने पर मेरी हमसफर संगीता को बधाई। कर हर मैदान फतह। जय हिंद।
Image credits: insta
Hindi
कौन हैं संगीता फोगाट
संगीता फोगाट ओलंपिक में ब्रांज मेडल विनर बजरंग पुनिया की पत्नी और कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाली गीता फोगाट की छोटी बहन हैं।
Image credits: insta
Hindi
रोमांचक मुकाबले में जीता कांस्य
संगीता फोगाट ने रोमांचक मुकाबले में कांस्य पदक जीता है। सीरीज की शुरूआत में उन्हें अमेरिकी पहलवान से करारी हार भी मिली थी।
Image credits: insta
Hindi
59 किग्रा भारवर्ग में जीता पदक
संगीता फोगाट ने 59 किग्रा भारवर्ग में हंगेरियन प्रतिद्वंदी को 6-2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। संगीता ने अटैकिंग गेम से यह पदक जीता है।
Image credits: insta
Hindi
पुलिस से उलझी थीं संगीता
जंतर-मंतर पर ही देर रात पुलिस के साथ हुई झड़प में संगीता फोगाट भी पुलिस से उलझी थीं। उनकी तिरंगा लेकर गिरने वाली फोटो वायरल हुई थी।
Image credits: insta
Hindi
बृजभूषण के खिलाफ रहीं संगीता
हंगरी में हुई रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने सीधे बृजभूषण सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा- महिला अपराध के खिलाफ संघर्षशील महिलाओं को समर्पित।