Hindi

कौन हैं रोजर फेडरर की वाइफ मिर्का फेडरर? देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें

Hindi

रोजर फेडरर की वाइफ

रोजर फेडरर की वाइफ का नाम मिर्का फेडरर हैं, जिनका जन्म 1 अप्रैल 1978 को स्लोवाकिया में हुआ था। वे बेहद ही सुंदर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या करती हैं रोजर फेडरर की वाइफ

रोजर फेडरर की वाइफ एक पूर्व टेनिस प्लेयर हैं। उन्होंने 1998 से लेकर 2002 तक टेनिस खेला, लेकिन पैर की चोट के कारण उन्होंने जल्दी ही टेनिस से संन्यास ले लिया।

Image credits: Getty
Hindi

स्विट्जरलैंड के लिए साथ टेनिस खेलते थे रोजर और मिर्का

मिर्का और रोजर फेडरर की मुलाकात साल 2000 के सिडनी ओलंपिक में हुई थी। उस समय दोनों स्विट्जरलैंड के लिए टेनिस खेलते थे।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे हुई दोनों की लव स्टोरी शुरू

सिडनी ओलंपिक के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और 9 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

Image credits: Getty
Hindi

कब हुई थी फेडरर और मिर्का की शादी

रोजर फेडरर और मिर्का ने साल 2009 में शादी की थी। तब से वह फेडरर की मैनेजमेंट, पब्लिक अपीरियंस और फैमिली की देखभाल करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चार बच्चों के पेरेंट्स हैं रोजर फेडरर

रोजर फेडरर और मिर्का की दो जुड़वा बेटियां माइला रोज और चार्लीन रिवा है। इसके बाद उनके दो जुड़वा बेटे लियो और लेनी भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अक्सर रोजर फेडरर को सपोर्ट करती हुई नजर आती है मिर्का

मिर्का फेडरर टेनिस टूर्नामेंट में रोजर के साथ नजर आती हैं और अपने बच्चों को भी पापा का मैच दिखाने के लिए लाती हैं। अक्सर उन्हें सपोर्ट करती हुई उनकी फोटो वायरल होती है। 

Image credits: Getty

कौन हैं नोवाक जोकोविच की वाइफ, स्टाइल में नहीं कोई तोड़- See Pics

विंबलडन 2025: विराट-पंत से रोजर फेडरर तक, इन प्लेयर्स ने देखा जोकोविच का जादू

साइना नेहवाल जैसा स्टैमिना+ स्लिम बॉडी चाहिए? फॉलो करें ये डाइट और फिटनेस सीक्रेट

कई क्रिकेटर से ज्यादा कमाते हैं ये हॉकी प्लेयर, 8 फोटो में देखें लग्जरी लाइफस्टाइल