बिहार की एक महिला टीचर के पर्स से 35 रुपए गायब हो गए थे। शिक्षिका ने बच्चों को चोर समझा और वह उन्हें कसम खिलवाने के लिए माता के मंदिर ले गई।
महिला टीचर बिहार के बंका जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल की टीचर है। उन्होंने पैसे चोरी होने का आरोप स्कूल के बच्चों पर लगाया।
जब ये बता बच्चों के परिजनों को पता चली कि उनके बच्चों को चोर समझकर मेडम ने उनसे भगवान की कसम खिलवाई है। तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।
बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित प्राइमरी स्कूल में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर बीईओ ने शिक्षिका के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मेडम नीतू कुमारी का कहना है कि कुछ बच्चे अनुपस्थित थे। इस कारण उनकी अटेंडेंस कट कर दी गई थी। इस कारण ये साजिश रची जा रही है।
बताया जा रहा है कि टीचर बच्चों को लेकर मंदिर गई थी। उन्होंने कहा कि भगवान के सामने झूठ बोलोगे तो दंड मिलेगा। उन्होंने बच्चों को कसम खाने के लिए मजबूर किया।
मेडम ने बच्चों को बेगुनाह साबित करने के लिए तालाब में डूबकी लगाने के लिए भी कहा, इस दौरान स्कूल की हेड मास्टर छुट्टी पर थी। वे बोलीं मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।