Myneta के मुताबिक, बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास करोड़ों की जमीन है। उनके पास 1,32,58,408 रुपये की कृषि योग्य जमीन है। वहीं 5,21,56,744 की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड है।
इसके अलावा सम्राट चौधरी के पास 1.40 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। इनके पास कुल 7.94 करोड़ रुपये की जमीन है।
इसके अलावा सम्राट चौधरी के अलग-अलग बैंक खातों में कुल 16,69,907 रुपये जमा हैं। साथ ही SBI और LIC में 31,07,420 रुपये का इंश्योरेंस भी है।
सम्राट चौधरी के पास 17 लाख रुपये का सोना-चांदी है, जिसमें 12 लाख रुपये का 400 ग्राम Gold है। अन्य संपत्तियों में उनके नाम 4 लाख रुपये जमा हैं।
वहीं, सम्राट चौधरी के नाम 68 लाख रुपये का होम लोन भी है, जिसे उन्होंने state bank of india से लिया है।
इसके अलावा सम्राट चौधरी ने PPF और सुकन्या समृद्धि योजना में भी निवेश किया है। PPF में 4.58 लाख रुपये जमा हैं, जबकि सुकन्या समृद्धि में 6 लाख रुपये जमा हैं।
वहीं, बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की बात करें तो उनके पास 8,93,71,448 रुपये की जमीन और दूसरी संपत्ति है।
विजय सिन्हा और उनकी फैमिली के बैंक अकाउंट्स में 70.80 लाख रुपये जमा हैं। वहीं चौधरी के पास 1.10 लाख रुपये कैश हैं।
विजय सिन्हा के पास एग्रीकल्चर, कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी मिलाकर कुल 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
विजय सिन्हा ने शेयर मार्केट में भी निवेश किया है। उनके पास अलग-अलग कंपनियों के करीब 38 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर हैं।
इसके अलावा विजय सिन्हा के पास 14.5 लाख की 3 गाड़ियां और 22.75 लाख की ज्वैलरी है।