Bihar

Bihar के 2 डिप्टी CM में कौन ज्यादा अमीर, किसके पास कितनी दौलत?

Image credits: Social media

सम्राट चौधरी के पास करोड़ों की जमीन

Myneta के मुताबिक, बिहार के नए डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी के पास करोड़ों की जमीन है। उनके पास 1,32,58,408 रुपये की कृषि योग्य जमीन है। वहीं 5,21,56,744 की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड है।

Image credits: Social media

सम्राट चौधरी के पास करोड़ों की कमर्शियल प्रॉपर्टी भी

इसके अलावा सम्राट चौधरी के पास 1.40 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। इनके पास कुल 7.94 करोड़ रुपये की जमीन है।

Image credits: Social media

बैंक खातों में नगदी के अलावा लाखों रुपए का इंश्योरेंस

इसके अलावा सम्राट चौधरी के अलग-अलग बैंक खातों में कुल 16,69,907 रुपये जमा हैं। साथ ही SBI और LIC में 31,07,420 रुपये का इंश्योरेंस भी है।

Image credits: Social media

सम्राट चौधरी के पास लाखों रुपए की ज्वैलरी

सम्राट चौधरी के पास 17 लाख रुपये का सोना-चांदी है, जिसमें 12 लाख रुपये का 400 ग्राम Gold है। अन्‍य संपत्तियों में उनके नाम 4 लाख रुपये जमा हैं।

Image credits: Social media

सम्राट चौधरी के नाम 68 लाख रुपये का होम लोन

वहीं, सम्राट चौधरी के नाम 68 लाख रुपये का होम लोन भी है, जिसे उन्होंने state bank of india से लिया है।

Image credits: Social media

कई सरकारी योजनाओं में 10 लाख से ज्यादा जमा

इसके अलावा सम्राट चौधरी ने PPF और सुकन्‍या समृद्धि योजना में भी निवेश किया है। PPF में 4.58 लाख रुपये जमा हैं, जबकि सुकन्‍या समृद्धि में 6 लाख रुपये जमा हैं।

Image credits: Social media

बिहार के दूसरे डिप्टी CM विजय सिन्हा भी करोड़पति

वहीं, बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की बात करें तो उनके पास 8,93,71,448 रुपये की जमीन और दूसरी संपत्ति है।

Image credits: Social media

विजय सिन्‍हा के बैंक खातों में 70 लाख रुपए से ज्यादा जमा

विजय सिन्‍हा और उनकी फैमिली के बैंक अकाउंट्स में 70.80 लाख रुपये जमा हैं। वहीं चौधरी के पास 1.10 लाख रुपये कैश हैं।

Image credits: Social media

विजय सिन्हा के पास 7.15 करोड़ की जमीन

विजय सिन्हा के पास एग्रीकल्‍चर, कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी मिलाकर कुल 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Image credits: Social media

विजय सिन्हा के पास 38 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर

विजय सिन्हा ने शेयर मार्केट में भी निवेश किया है। उनके पास अलग-अलग कंपनियों के करीब 38 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर हैं।

Image credits: Social media

विजय सिन्हा के पास 22.75 लाख रुपए की ज्वैलरी

इसके अलावा विजय सिन्हा के पास 14.5 लाख की 3 गाड़ियां और 22.75 लाख की ज्वैलरी है।

Image credits: Social media