Hindi

पहली बार पूर्ण शराबबंदी

कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। दलित विरोध में हो गए क्योंकि उनका रोजगार ताड़ी के व्यापार पर निर्भर था।

Hindi

ओबीसी आरक्षण

पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर ने पहली बार ओबीसी आरक्षण के लिए 1977 में मुंगेरीलाल कमीशन लागू किया। इससे पिछड़ों को नौकरियों में आरक्षण मिला।

Image credits: Our own
Hindi

8वीं तक पढ़ाई फ्री

कर्पूरी ठाकुर के सीएम कार्यकाल में बिहार पहला राज्य बना जहां 8वीं तक पढ़ाई फ्री थी।

Image credits: Our own
Hindi

अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म, उर्दू को राजकीय भाषा

कर्पूरी ठाकुर ने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म किया। वह उर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिलवाए।

Image credits: Our own
Hindi

किसानों को पांच एकड़ तक मालगुजारी नहीं

पांच एकड़ तक जोत वाले किसानों की मालगुजारी टैक्स को माफ कर दिया। गैर लाभकारी जमीन पर भी टैक्स को बंद किया।

Image credits: Our own

दरभंगा बिहार से फ्लाइट, 1 घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या, देखें टाइम टेबल

बिहार में अनोखा जॉब ऑफर, पसंद की महिला को गर्भवती करो, देंगे 13 लाख

तेज प्रताप के पास 29 लाख की बाइक और BMW, तो टोटल कितनी है दौलत?

टॉयलेट की वजह से बीवी को छोड़ने तैयार पति, 2 साल से नहीं आया घर