टॉयलेट की वजह से बीवी को छोड़ने तैयार पति, 2 साल से नहीं आया घर
Bihar Dec 22 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
टॉयलेट की वजट टूटेगी शादी
बिहार में एक शादी टॉयलेट की वजह से टूटने की कगार पर आ खड़ी हुई है। जिसका मुख्य कारण बीवी के घर में टॉयलेट का नहीं होना है।
Image credits: social media
Hindi
दो साल पहले हुआ ब्याह
बिहार के नालंदा जिले में स्थित गांव तेलमर की एक लड़की की शादी पटना के लड़के से दो साल पहले हुई थी। लड़के ने घर में टॉयलेट बनवाने की डिमांड रखी थी। लेकिन आज तक टॉयलेट नहीं बना।
Image credits: social media
Hindi
2 साल से नहीं आया ससुराल
बीवी के घर टॉयलेट नहीं होने के कारण घर के सभी लोग खुले में शौच करने जाते हैं। इस कारण दामाद शादी के बाद से आज तक बीवी के घर नहीं आया है।
Image credits: social media
Hindi
पति पत्नी में होने लगे झगड़े
पत्नी के घर टॉयलेट नहीं होने के कारण पति उसके घर नहीं जाता है। ऐसे में दोनों के बीच काफी वाद विवाद होने लगा है। इस कारण दोनों के बीच तलाक की स्थिति बनने लगी है।
Image credits: social media
Hindi
तलाक तक जा पहुंची बात
पति पत्नी के बीच टॉयलेट की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को तलाक देने की धमकी दे डाली है। इस कारण लड़की पक्ष वालों ने शादी करवाने वालों से शिकायत की है।
Image credits: social media
Hindi
लड़की की मां बोली पैसे नहीं
लड़की की मां का कहना है कि दामाद ने उनसे शौचालय बनवाने के लिए कहा था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं कि वे शौचालय बनवा सकें।
Image credits: social media
Hindi
लड़की के घरवालों से हुई मारपीट
जिस पक्ष द्वारा दोनों के बीच में रहकर शादी करवाई थी। वह अब शौचालय के लिए दबाव बनाने लगा है। लेकिन लड़की पक्ष नहीं माना तो इस मामले में मारपीट तक हो गई है।
Image credits: social media
Hindi
सरकारी योजना का भी नहीं मिला लाभ
वैसे तो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए शासन ने राशि मुहैया कराई थी। लेकिन लड़की के परिवार का कहना है कि उन्हें सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिला है।