राजनेताओं को आपने बहुत ही कम देखा होगा कि वह सार्वजनिक मंच से अपनी निजी जिंदगी और पत्नी के बारे में कोई बात करें। लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है।
बिहार के डिप्टी सीएम बीते दिनों पहले अपने मंत्रियों के साथ सोनपुर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी शादी और पत्नी के बारे में बताया।
तेजस्वी यादव ने कहा-हम जातिवाद की बात नहीं करते हैं, मेरी बीवी ईसाई धर्म से आती है, फिर भी मैंने विवाह किया। यह बात कहने की नहीं...फिर भी कह रहा हूं। कम लोगों को पता है वो ईसाई है।
डिप्टी सीएम अपने द्वारा कराई गई जातीय गणना और आरक्षण के फायदे जनता को गिना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताने लगे।
वजह यह थी कि तेजस्वी यादव पर विपक्षी नेताओं ने अपनी जाति के लोगों को फायदा देने का आरोप लगाया है। जिस पर वो सफाई दे रहे थे।
तेजस्वी ने साल 2021 के दिसंबर माह में राजश्री (रेचल) से लव मैरिज की थी। हालांकि यह विवाह परिवार की मर्जी से दिल्ली में हुआ था। जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे।
तेजस्वी की शादी काफी चर्चा में रही थी। बताया जाता है कि पिता लालू यादव इस विवाह को लेकर तैयार नहीं थे। लेकिन बाद में बेटे की जिद के आगे राजी हो गए।