Hindi

कौन है यह एक्ट्रेस, ट्रक ड्राइवर को हुआ प्यार, बोला-आपके लिए मौत मंजूर

Hindi

साउथ फिल्म एक्ट्रेस संचिता बासु

यह खूबसूरत लड़की और कोई नहीं, बल्कि टिक-टॉक स्टार और साउथ फिल्म एक्ट्रेस संचिता बासु हैं। जो इस समय एक ड्राइवर की दीवानकी के लिए चर्चा में बनी हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाखों लोग करते हैं फॉलो...

मूलरूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनके एक रील्स को लाखों कमेंट्स मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एकतरफा प्यार में हुआ दीवाना

संचिता की रील देखकर एक ड्राइवर इस कदर उनका दीवाना हुआ कि वह एकतरफा प्यार रने लगा। उसका कहना है कि मैं संचिता के बिना जिंदा नहीं रह सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ड्राइवर दोनों किडनी दान करने को तैयार

संचिता बासु के लिए ड्राइवर की दीवानगी ऐसे की उसने ऐलान कर दिया है कि वह संचिता के लिए अपनी किडनी भी दान दे सकता है।

Image credits: social media
Hindi

एक्ट्रेस के लिए मौत भी मंजूर

संचिता के रील्स और फिल्म मुझे बहुत पसंद हैं. मैं बिना उसे देखे एक पल भी नहीं रह सकता हूं. संचिता के लिए तो मैं मरने को भी तैयार हूं।

Image credits: social media
Hindi

'फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में संचिता

संचिता बासु साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में संचिता ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है। यह फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई है। मूवू को काफी पसंद किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं संचिता बासु

वैसे तो संचिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनको काम की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें जब कहीं टाइम मिलता है तो वह रील्स से लोगों का मनोरंजन करती हैं।

Image credits: social media

बिहार जाने वाले सावधान: एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट

बिहार ट्रेन हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर: बोगी-पटरी के बीच फंसे थे शव

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी उतरी, मची चीख-पुकार, रात भर चला बचाव अभियान

बिहार की जातिगत जनगणना: किसकी कितनी संख्या, क्या हैं सबके आर्थिक हालात