कौन है यह एक्ट्रेस, ट्रक ड्राइवर को हुआ प्यार, बोला-आपके लिए मौत मंजूर
Bihar Oct 18 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
साउथ फिल्म एक्ट्रेस संचिता बासु
यह खूबसूरत लड़की और कोई नहीं, बल्कि टिक-टॉक स्टार और साउथ फिल्म एक्ट्रेस संचिता बासु हैं। जो इस समय एक ड्राइवर की दीवानकी के लिए चर्चा में बनी हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाखों लोग करते हैं फॉलो...
मूलरूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनके एक रील्स को लाखों कमेंट्स मिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
एकतरफा प्यार में हुआ दीवाना
संचिता की रील देखकर एक ड्राइवर इस कदर उनका दीवाना हुआ कि वह एकतरफा प्यार रने लगा। उसका कहना है कि मैं संचिता के बिना जिंदा नहीं रह सकता है।
Image credits: social media
Hindi
ड्राइवर दोनों किडनी दान करने को तैयार
संचिता बासु के लिए ड्राइवर की दीवानगी ऐसे की उसने ऐलान कर दिया है कि वह संचिता के लिए अपनी किडनी भी दान दे सकता है।
Image credits: social media
Hindi
एक्ट्रेस के लिए मौत भी मंजूर
संचिता के रील्स और फिल्म मुझे बहुत पसंद हैं. मैं बिना उसे देखे एक पल भी नहीं रह सकता हूं. संचिता के लिए तो मैं मरने को भी तैयार हूं।
Image credits: social media
Hindi
'फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में संचिता
संचिता बासु साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में संचिता ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है। यह फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई है। मूवू को काफी पसंद किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं संचिता बासु
वैसे तो संचिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनको काम की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें जब कहीं टाइम मिलता है तो वह रील्स से लोगों का मनोरंजन करती हैं।