बिहार जाने वाले सावधान: एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट
Bihar Oct 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस
बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
कई का रूट बदला है तो कई को रद्द किया
इस रेल हादसे की वजह से ट्रेन रूट प्रभावित होने की वजह से बिहार की तरफ जाने वाली कई ट्रैनों पर असर पड़ा है। जिसके चलते कई का रूट बदला है तो कई को रद्द किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
बिहार की यह ट्रेनें हुईं कैंसिल
रेलवे विभाग ने पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617) और पटना–डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203) ट्रेन को कैंसिल कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
कैंसिल कई गई लिस्ट में 10 ट्रेन
कैंसिल कई गई ट्रेनों में टोटल 10 ट्रेनें हैं, जिसमें पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375), पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) भी शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
इन ट्रेन के बदले गए रूट
कैंसिल के अलवा कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। जिसमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस ,डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस,आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस, के नाम हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेलवे के इन नंबर पर लें जानकारी
रेलवे की जानकारी के लिए दिए गए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर ( 9771449971, 8905697493, 01123341074) संपर्क करें। इन नंबरों पर सभी सूचना मिलेगी।