बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
इस रेल हादसे की वजह से ट्रेन रूट प्रभावित होने की वजह से बिहार की तरफ जाने वाली कई ट्रैनों पर असर पड़ा है। जिसके चलते कई का रूट बदला है तो कई को रद्द किया गया है।
रेलवे विभाग ने पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617) और पटना–डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203) ट्रेन को कैंसिल कर दिया है।
कैंसिल कई गई ट्रेनों में टोटल 10 ट्रेनें हैं, जिसमें पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375), पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) भी शामिल हैं।
कैंसिल के अलवा कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। जिसमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस ,डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस,आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस, के नाम हैं।
रेलवे की जानकारी के लिए दिए गए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर ( 9771449971, 8905697493, 01123341074) संपर्क करें। इन नंबरों पर सभी सूचना मिलेगी।