हादसा बुधवार रात 9:53 बजे हुआ। ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के गुवाहाटी के कामाख्या जंक्शन जा रही थी। ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। 2 एसी 3 टियर डिब्बे पलट गए थे।
ट्रेन के पटरी से उतरते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर अंधेरा था। लोगों ने मोबाइल फोन की रोशनी से घायलों को ट्रेन से निकाला। पूरी रात राहत और बचाव अभियान चलाया गया।
घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिन घायलों की स्थिति गंभीर थी उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरी ट्रेन की मदद से यात्रियों को पटना पहुंचाया गया।
21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी को भी डायवर्ट किया गया है। काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस व पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
स्थानीय निवासी हरि पाठक ने कहा कि ट्रेन सामान्य रफ्तार से आ रही थी, तभी हमने अचानक तेज आवाज सुनी। ट्रेन से धुएं का गुबार उठा। हम पहुंचे तो देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाया जा रहा है।