तेजप्रताप यादव ने भतीजे को गोद में लेकर किया लाड, भाई तेजस्वी भी दिखे
Bihar Sep 20 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
तेजस्वी की बेटी की इंस्टाग्राम पर रील शेयर
बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप ने अपनी भतीजी यानि भाई तेजस्वी की बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जो चर्चा में आ गई है।
Image credits: social media
Hindi
कैप्शन में लिखी-शानदार लाइऩ
इस रील में बड़े पापा यानि तेजप्रताप यादव अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में लिए दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- बेटे का पहला हीरो पिता, और बेटी का पहला प्यार...
Image credits: social media
Hindi
बेटी को पुचकारते नजर आ रहे पापा तेजस्वी
इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अपनी बेटी और भाई के साथ दिख रहे हैं। वो अपनी बेटी को लाड करते हुए पुचकारते नजर आ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
दोनों भाई इस फोटो में बेहद खुश
दोनों भाई तेजप्रताप और तेजस्वी अपनी बच्ची के साथ इन फोटोज में काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'तारे जमीन पर' फिल्म का गाना बज रहा है।
Image credits: social media
Hindi
इसी साल 28 मार्च को हुआ था बेटी का जन्म
तेजस्वी यादव इसी साल पिता बने थे। उनकी पत्नी राजश्री ने 28 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल तेजस्वी और पत्नी अपनी बेटी कात्यायनी के साथ पटना में हैं।
Image credits: social media
Hindi
इस वजह से रखा गया कात्यायनी नाम
जिस दिन तेजस्वी की बेटी का जन्म हुआ था, उस दिन चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि थी और मां कात्यायनी का दिन था, इसलिए दादा लालू यादव और दादी राबड़ी देवी ने पोती का नाम कात्यायनी रखा।