कौन है बिहार की राधा...जिनकी बनाई स्पेशल राखी बांधेंगे पीएम मोदी
Bihar Aug 28 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सूत से बनाई गई राखी बांधेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर त्यौहार अपने तरीके से मनाते हैं। इस बार के रक्षाबंधन पर पीएम मोदी सूत से बनाई गई राखी अपनी कलाई पर बांधेंगे।
Image credits: social media
Hindi
खादी भंडार दरभंगा ने बनाई है राखी
पीएम मोदी की राखी बिहार के दरभंगा जिले में पटना खादी भंडार के निर्देश पर दरभंगा खादी भंडार में बेहद खास तरीके से बनाई गई है।
Image credits: social media
Hindi
पीएम राधा की बनाई राखी बाधें
पीएम की इस राखी को दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली महिला राधा झा ने खास तरीके से तैयार किया है। यानि पीएम राधा की बनाई राखी बाधेंगे।
Image credits: social media
Hindi
राधा झा मोदी को राखी बिहार से दिल्ली आ रहीं
प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाने वाली राधा झा मोदी को राखी बांधने के लिए अपने पति नरेश झा के साथ दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
दरभंगा में बनी राखी की खासियत
पीएम मोदी की दरभंगा में बनी इस राखी की खासियत है कि वह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसे तैयार करने में कड़ी के सूत और घास का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
पीएम मोदी को राखी बांधना सौभाग्य है
राधा झा ने बताया की उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उनकी बनी राखी को पीएम मोदी अपनी कलाई पर बांधेंगे। मेरे लिए इससे बड़ा सौभाग्य और कुछ नहीं हो सकता था।