प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर त्यौहार अपने तरीके से मनाते हैं। इस बार के रक्षाबंधन पर पीएम मोदी सूत से बनाई गई राखी अपनी कलाई पर बांधेंगे।
पीएम मोदी की राखी बिहार के दरभंगा जिले में पटना खादी भंडार के निर्देश पर दरभंगा खादी भंडार में बेहद खास तरीके से बनाई गई है।
पीएम की इस राखी को दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली महिला राधा झा ने खास तरीके से तैयार किया है। यानि पीएम राधा की बनाई राखी बाधेंगे।
प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाने वाली राधा झा मोदी को राखी बांधने के लिए अपने पति नरेश झा के साथ दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं।
पीएम मोदी की दरभंगा में बनी इस राखी की खासियत है कि वह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसे तैयार करने में कड़ी के सूत और घास का इस्तेमाल किया गया है।
राधा झा ने बताया की उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उनकी बनी राखी को पीएम मोदी अपनी कलाई पर बांधेंगे। मेरे लिए इससे बड़ा सौभाग्य और कुछ नहीं हो सकता था।