Hindi

कौन है बिहार की राधा...जिनकी बनाई स्पेशल राखी बांधेंगे पीएम मोदी

Hindi

सूत से बनाई गई राखी बांधेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर त्यौहार अपने तरीके से मनाते हैं। इस बार के रक्षाबंधन पर पीएम मोदी सूत से बनाई गई राखी अपनी कलाई पर बांधेंगे।

Image credits: social media
Hindi

खादी भंडार दरभंगा ने बनाई है राखी

पीएम मोदी की राखी बिहार के दरभंगा जिले में पटना खादी भंडार के निर्देश पर दरभंगा खादी भंडार में बेहद खास तरीके से बनाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

पीएम राधा की बनाई राखी बाधें

पीएम की इस राखी को दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली महिला राधा झा ने खास तरीके से तैयार किया है। यानि पीएम राधा की बनाई राखी बाधेंगे।

Image credits: social media
Hindi

राधा झा मोदी को राखी बिहार से दिल्ली आ रहीं

प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाने वाली राधा झा मोदी को राखी बांधने के लिए अपने पति नरेश झा के साथ दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

दरभंगा में बनी राखी की खासियत

पीएम मोदी की दरभंगा में बनी इस राखी की खासियत है कि वह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसे तैयार करने में कड़ी के सूत और घास का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी को राखी बांधना सौभाग्य है

राधा झा ने बताया की उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उनकी बनी राखी को पीएम मोदी अपनी कलाई पर बांधेंगे। मेरे लिए इससे बड़ा सौभाग्य और कुछ नहीं हो सकता था।

Image credits: social media

कचरे में पड़ीं नवजात बच्ची के साथ ये लड़कियां क्या कर रही हैं?

पूर्णिया का अजीब किस्साः कॉल पर बेटी की आवाज सुन क्यूं डर गया पिता?

कौन हैं पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, डबल मर्डर में दोषी..जेल में हैं बंद

बिहार की मास्टरमाइंड सास-बहू: ₹19000 CR का घोटाला करके हैरान कर दिया