Hindi

पूर्णिया का अजीब किस्सा-कॉल पर बेटी की आवाज सुन 'भूत' जान डर गया पिता!

Hindi

जिस बेटी को पिता ने मरा समझा, वो तो जिंदा निकली

यह अजीब किस्सा बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर का है, बिनोद मंडल की 17 साल की बेटी अंशु कुमारी 3 जून से लापता थी, इसी बीच किसी और की लाश को अंशु समझकर पिता ने चिता जला दी

Image credits: @Viral
Hindi

लवमैरिज करने घर से भागी थी अंशु

अंशु को 24 मई को विरांजन नामक युवका रॉन्ग नंबर आया, 3 जून को दोनों गायब हुए और 5 जून को शादी कर ली, 16 अगस्त को एक लड़की का शव मिला, बिनोद मंडल ने उसे अंशु समझ लिया

Image credits: @Viral
Hindi

अपनी मौत की खबर सुन बेटी शॉक्ड, पिता को नहीं हुआ यकीन

न्यूज में अपनी मौत की खबर सुनकर अंशु ने 17 अगस्त को पिता को फोन करके कहा-हेलो...पाप मैं अंशु, मैं मरी नहीं हूं, पापा को विश्वास दिलाने बेटी को वीडियो कॉल करना पड़ा

Image credits: @Viral
Hindi

फिर किसकी लाश फूंक डाली शख्स ने?

अंशु का प्रेमी 24 साल का विरांजन कुमार भवानीपुर का रहने वाला है, अकबरपुर ओपी थानाध्यक्ष सूरज कुमार अब यह पता कर रहे हैं कि जिस लड़की की चिता जलाई गई, वो कौन थी?

Image credits: @Viral
Hindi

सिर्फ 10 दिन में रॉन्ग नंबर वाल से हुआ प्यार

अंशु को महज 10 दिन में रॉन्ग नंबर वाले विरांजन से प्यार हो गया था, अब दोनों कपल शादी करके रूपौली हॉल्ट बजार में रह रहे हैं

Image credits: @Viral

कौन हैं पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, डबल मर्डर में दोषी..जेल में हैं बंद

बिहार की मास्टरमाइंड सास-बहू: ₹19000 CR का घोटाला करके हैरान कर दिया

बिहार के इस इंजीनियर बेटे ने एक सपने के लिए छोड़ दी 18 लाख की नौकरी

3 बच्चों के चक्कर में छपरा की ब्यूटिफुल मेयर राखी गुप्ता बर्खास्त