पूर्णिया का अजीब किस्सा-कॉल पर बेटी की आवाज सुन 'भूत' जान डर गया पिता!
Bihar Aug 21 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
जिस बेटी को पिता ने मरा समझा, वो तो जिंदा निकली
यह अजीब किस्सा बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर का है, बिनोद मंडल की 17 साल की बेटी अंशु कुमारी 3 जून से लापता थी, इसी बीच किसी और की लाश को अंशु समझकर पिता ने चिता जला दी
Image credits: @Viral
Hindi
लवमैरिज करने घर से भागी थी अंशु
अंशु को 24 मई को विरांजन नामक युवका रॉन्ग नंबर आया, 3 जून को दोनों गायब हुए और 5 जून को शादी कर ली, 16 अगस्त को एक लड़की का शव मिला, बिनोद मंडल ने उसे अंशु समझ लिया
Image credits: @Viral
Hindi
अपनी मौत की खबर सुन बेटी शॉक्ड, पिता को नहीं हुआ यकीन
न्यूज में अपनी मौत की खबर सुनकर अंशु ने 17 अगस्त को पिता को फोन करके कहा-हेलो...पाप मैं अंशु, मैं मरी नहीं हूं, पापा को विश्वास दिलाने बेटी को वीडियो कॉल करना पड़ा
Image credits: @Viral
Hindi
फिर किसकी लाश फूंक डाली शख्स ने?
अंशु का प्रेमी 24 साल का विरांजन कुमार भवानीपुर का रहने वाला है, अकबरपुर ओपी थानाध्यक्ष सूरज कुमार अब यह पता कर रहे हैं कि जिस लड़की की चिता जलाई गई, वो कौन थी?
Image credits: @Viral
Hindi
सिर्फ 10 दिन में रॉन्ग नंबर वाल से हुआ प्यार
अंशु को महज 10 दिन में रॉन्ग नंबर वाले विरांजन से प्यार हो गया था, अब दोनों कपल शादी करके रूपौली हॉल्ट बजार में रह रहे हैं