Bihar

बिहार के इस इंजीनियर बेटे ने एक सपने के लिए छोड़ दी 18 लाख की नौकरी

Image credits: social media

सपने के लिए करियर दांव पर लगाया

बिहार के एक लड़के ने अपने सपने को पूरा करने के लिए बना बनाया करियर दांव पर लगा दिया। यानि 18 लाख की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी।

Image credits: social media

सफल इंजीनियर बना था चंदन कुमार

लाखों का पैकेज छोड़ने वाले यह हैं चंदन कुमार जो कि एक सफल इंजीनियर बने। लेकिन उनका सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का था।

Image credits: social media

मेहतो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन

चंदन कुमार ने हाल ही में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम पास किया है। उन्होंने डॉक्टरी पढ़ाई के लिए धनबाद के शहीद निर्मल मेहतो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया है। इस कॉलेज का पहला मामला है ।

Image credits: social media

एनआईसी वरंगल आंध्र प्रदेश से की पढ़ाई

चंदन ने एनआईसी वरंगल आंध्र प्रदेश से बायो टेक्नोलॉजी में साल 2012 में इंजीनियरिंग की है। उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए टेस्ट दिया था, लेकिन तब मेडिकल में चयन नहीं हो सका।

Image credits: google

मां आईआईटी में डिप्टी असिस्टेंट

चंदन कुमार की मां आईआईटी आईएसएम में डिप्टी असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत है। चंदन का पूरा परिवार पढ़ा-लिखा और अच्छी जगह जॉब करता है।

Image credits: social media

चंदन की पत्नी एसबीआई में मैनेजर

चंदन की पत्नी की पत्नी अपर्णा एसबीआई में मैनेजर के तोर पर कार्यरत हैं और बहनों में बड़ी बहन गोरी कुमारी बिहार सरकार में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।

Image credits: social media