बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है। जिसे मिलकर पूरा परिवार ने सिलिब्रेट किया है।
लालू प्रसाद यादव 76 साल के हो गए हैं। आरजेडी सुप्रीमे के इस 76वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें पूर यादव परिवार नजर आ रहा है।
इन तस्वीरों में लालू यादव की सभी बेटियां, पत्नी रावड़ी, बेटे तेजस्वी और उनके नाती-पोते, पोतियां नजर आ रहे हैं। देर रात लालू ने जन्मदिन का केक काटा।
पिता के जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा-देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत के धनी लालू जी को अवतरण दिवस की बधाई।
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप इस मौके पर नहीं थे, इसलिए उन्होंने पिता को विडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी, साथ ही उनका आशीर्वाद लिया।
बता दे कि लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या जन्मदिन से एक दिन पहले सिंगापुर से पटना पहुंची हैं।
पिता के जन्म दिन पर रोहणी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि लोग चारों धाम की यात्रा करते हैं। मेरे लिए चारों धाम यहीं पर हैं। मैं उनके दर्शन करने आई हूं।
बता दें कि लाल प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। वह बिहार के सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक रह चुके हैं।
ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास
कौन है अमेरिका की ये बिहारी बहू जेसिका, जिन्हें सैल्यूट करता पूरा देश
लालू यादव पोती को सीने से चिपकाए रहे, शेयर की उस यादगर पल की तस्वीरें
तेजस्वी यादव की बेटी की Latest तस्वीर, परी को लाड करते दिखे डिप्टी CM