Hindi

76 साल के हुए लालू यादव: पोती-नातियों और बेटे-बेटियों के साथ काटा केक

Hindi

लालू यादव ने काटा बर्थडे केक

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है। जिसे मिलकर पूरा परिवार ने सिलिब्रेट किया है।

Image credits: facebook
Hindi

76 साल के हुए लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव 76 साल के हो गए हैं। आरजेडी सुप्रीमे के इस 76वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें पूर यादव परिवार नजर आ रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

लालू यादव ने पूरे परिवार के साथ बर्थडे मनाया

इन तस्वीरों में लालू यादव की सभी बेटियां, पत्नी रावड़ी, बेटे तेजस्वी और उनके नाती-पोते, पोतियां नजर आ रहे हैं। देर रात लालू ने जन्मदिन का केक काटा।

Image credits: facebook
Hindi

तेजस्वी यादव ने पिता लालू यूं दी बधाई

पिता के जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा-देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत के धनी लालू जी को अवतरण दिवस की बधाई।

Image credits: facebook
Hindi

तेजप्रताप पिता लालू के बर्थडे पर नहीं थे साथ

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप इस मौके पर नहीं थे, इसलिए उन्होंने पिता को विडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी, साथ ही उनका आशीर्वाद लिया।

Image credits: facebook
Hindi

सिंगापुर से पटना पहुंची बेटी रोहिणी

बता दे कि लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या जन्मदिन से एक दिन पहले सिंगापुर से पटना पहुंची हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बेटी रोहणी ने कही दिल छू लेने वाली बात

पिता के जन्म दिन पर रोहणी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि लोग चारों धाम की यात्रा करते हैं। मेरे लिए चारों धाम यहीं पर हैं। मैं उनके दर्शन करने आई हूं।

Image credits: facebook
Hindi

1948 को बिहार के गोपालगंज में जन्मे थे लालू

बता दें कि लाल प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। वह बिहार के सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक रह चुके हैं।

Image credits: facebook

ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास

कौन है अमेरिका की ये बिहारी बहू जेसिका, जिन्हें सैल्यूट करता पूरा देश

लालू यादव पोती को सीने से चिपकाए रहे, शेयर की उस यादगर पल की तस्वीरें

तेजस्वी यादव की बेटी की Latest तस्वीर, परी को लाड करते दिखे डिप्टी CM