ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास
Hindi

ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास

ये हैं बिहार की जानी-मानी बैंकर ट्रांसजेंडर मोनिका दास। मोनिका को चुनाव आयोग ने बिहार का चुनाव स्टेट आइकॉन बनाया हैं

केनरा बैंक में अधिकारी हैं मोनिका दास
Hindi

केनरा बैंक में अधिकारी हैं मोनिका दास

मोनिका दास देश की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर हैं। ये पटना में केनरा बैंक के कंकड़बाग ब्रांच में अधिकारी हैं। ये सोशल वर्क में भी एक्टिव रहती हैं

Image credits: Our own
गोल्ड मैडलिस्ट हैं ट्रांसजेंडर मोनिका
Hindi

गोल्ड मैडलिस्ट हैं ट्रांसजेंडर मोनिका

मोनिका की शुरुआती पढ़ाई नवोदय विद्यालय बिहार से हुई। ग्रेजुएशन पटना कॉलेज से किया। पटना यूनिवसिर्टी से एलएलबी में गोल्ड मेडल मिला।

Image credits: Our own
ट्रांसजेंडर मोनिका दास ने जीते कई अवार्ड
Hindi

ट्रांसजेंडर मोनिका दास ने जीते कई अवार्ड

मोनिका दास ने Beauty Pageant for Transgenders जैसा खिताब जीता। अपने साहस-संघर्ष से LGBTQ समुदाय को एक मुकाम दिलाया

Image credits: Our own
Hindi

देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर मोनिका दास

मोनिका दास 2015 में देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर बनी थीं। वे पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर एक बूथ की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं

Image credits: Our own
Hindi

ट्रांसजेंडर मोनिका दास का नाम गोपाल था

ट्रांसजेंडर मोनिका दास का नाम गोपाल था। जब उनमें महिलाओं के लक्षण दिखना शुरू हुए, तो पिता को छोड़कर बाकियों ने उनसे दूरी बना ली

Image credits: Our own
Hindi

ऐसी है ट्रांसजेंडर मोनिका दास की फैमिली

मोनिका दास के पिता भगवान दास ढोली सेल्स टैक्स अफसर थे। मां अनीमा बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं। 2 भाई बैंक में हैं, 2 प्राइवेट जॉब करते हैं

Image credits: Our own

कौन है अमेरिका की ये बिहारी बहू जेसिका, जिन्हें सैल्यूट करता पूरा देश

लालू यादव पोती को सीने से चिपकाए रहे, शेयर की उस यादगर पल की तस्वीरें

तेजस्वी यादव की बेटी की Latest तस्वीर, परी को लाड करते दिखे डिप्टी CM