5 जुलाई को रामविलास पासवान का जन्मदिन है। बिहार पुलिस की DSP की नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में उतरे रामविलास पासवान ने कई रिकार्ड बनाए, 8 अक्टूबर, 2020 को उनका निधन हो गया था
रामविलास पासवान बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में उतरे थे और 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से पहली बार MLA बने थे
1975 की इमरजेंसी में इंदिरा गांधी सरकार ने रामविलास पासवान को जेल भिजवाया था। वे सालभर जेल में रहे और 1977 में रिहा हुए
रामविलास पासवान लोकदल, जनता पार्टी-एस, समता दल, समता पार्टी और जदयू में रहे, फिर 28 नवंबर, 2000 को लोकजन पार्टी का गठन किया
इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए आम चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर रामविलास पासवान ने हाजीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को सवा चार लाख मतों से हराकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था
रामविलास पासवान 6 प्रधानमंत्रियों-1989 में वीपी सिंह,1996 में देवेगौड़ा और गुजराल सरकार, 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी, 2004 में मनमोहन सिंह, 2014 में मोदी की टीम का हिस्सा बने
रामविलास पासवान 32 साल में 11 बार चुनाव लड़े और 9 बार जीते, पासवान ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, हाजीपुर से अपने छोटे भाई पशुपति कुमार को उतारा था
बिहार के खगड़िया में जन्मे रामविलास पासवान 3 भाइयों में सबसे बड़े थे, पत्नी का नाम रीना है, जबकि बेटा चिराग अब LGP संभाल रहा है