Hindi

पॉलिटिक्स के मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले रामविलास पासवान के गजब किस्से

5 जुलाई को रामविलास पासवान का जन्मदिन है। बिहार पुलिस की DSP की नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में उतरे रामविलास पासवान ने कई रिकार्ड बनाए, 8 अक्टूबर, 2020 को उनका निधन हो गया था

Hindi

23 की उम्र में MLA बने थे रामविलास पासवान

रामविलास पासवान बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में उतरे थे और 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से पहली बार MLA बने थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में रामविलास पासवान को जेल भिजवाया था

1975 की इमरजेंसी में इंदिरा गांधी सरकार ने रामविलास पासवान को जेल भिजवाया था। वे सालभर जेल में रहे और 1977 में रिहा हुए

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

रामविलास पासवान ने 2000 में किया था LJP का गठन

रामविलास पासवान लोकदल, जनता पार्टी-एस, समता दल, समता पार्टी और जदयू में रहे, फिर 28 नवंबर, 2000 को लोकजन पार्टी का गठन किया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गिनीज बुक में दर्ज है रामविलास पासवान का नाम

इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए आम चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर रामविलास पासवान ने हाजीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को सवा चार लाख मतों से हराकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

रामविलास पासवान ने किया 6 PM के साथ काम

रामविलास पासवान 6 प्रधानमंत्रियों-1989 में वीपी सिंह,1996 में देवेगौड़ा और गुजराल सरकार, 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी, 2004 में मनमोहन सिंह, 2014 में मोदी की टीम का हिस्सा बने

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

रामविलास पासवान ने 11 इलेक्शन लड़े और 9 जीते

रामविलास पासवान 32 साल में 11 बार चुनाव लड़े और 9 बार जीते, पासवान ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, हाजीपुर से अपने छोटे भाई पशुपति कुमार को उतारा था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

रामविलास पासवान की फैमिली

बिहार के खगड़िया में जन्मे रामविलास पासवान 3 भाइयों में सबसे बड़े थे, पत्नी का नाम रीना है, जबकि बेटा चिराग अब LGP संभाल रहा है

Image credits: @SocialMediaViral

76 साल के हुए लालू यादव: पोती-नातियों और बेटे-बेटियों के साथ काटा केक

ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास

कौन है अमेरिका की ये बिहारी बहू जेसिका, जिन्हें सैल्यूट करता पूरा देश

लालू यादव पोती को सीने से चिपकाए रहे, शेयर की उस यादगर पल की तस्वीरें