कौन है ये बिहार का बाहुबली एक्स MLA, जिसने जेल में भी मचा रखा है आतंक
Hindi

कौन है ये बिहार का बाहुबली एक्स MLA, जिसने जेल में भी मचा रखा है आतंक

ये हैं बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह, जो पटना की बेउर जेल में बंद हैं। इन पर अपने समर्थकों के साथ जेल में गदर करने का आरोप लगा है

बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जेल में क्यों किया कांड
Hindi

बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जेल में क्यों किया कांड

बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपनी हत्या की आशंका को लेकर करीब 60 कैदी समर्थकों के साथ हंगामा किया था, लिहाजा अब 31 कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है

Image credits: @SocialMediaViral
क्यों जेल में बंद हैं मोकामा के छोटे सरकार?
Hindi

क्यों जेल में बंद हैं मोकामा के छोटे सरकार?

एक्स MLA अनंत सिंह को मोकामा में छोटे सरकार कहते हैं, उन पर विभिन्न थानों में कई FIR दर्ज हैं, उन्हें MP-MLA कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी

Image credits: @SocialMediaViral
बाहुबली अनंत सिंह इस्तेमाल करता था AK-47
Hindi

बाहुबली अनंत सिंह इस्तेमाल करता था AK-47

अनंत सिंह के घर पर जब छापा पड़ा था, तब AK-47 तक बरामद हुई थी, इसी मामले में उन्हें 10 साल की सजा मिली है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

अनंत सिंह को कौन लाया था पॉलिटिक्स में?

अनंत सिंह को उनके बड़े भाई बाहुबली नेता दिलीप सिंह राजनीति में लाए थे, वे लालू सरकार में मिनिस्टर भी रहे थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

अनंत सिंह के बाहुबली भाई भी MLA रहे

अनंत सिंह के बाहुबली बड़े भाई दिलीप सिंह पहली बार जनता दल से विधायक बने थे, वे 1990 से 2000 तक विधायक रहे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह का चलता था सिक्का

बाहुबली अनंत सिंह 2005 से 2020 तक मोकाम विधानसभा सीट से MLA बनते रहे, जेल में रहकर भी वो जीतते रहे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी भी MLA

अभी मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधायक हैं, हालांकि अनंत सिंह का दबदबा अब कम हो चुका है

Image credits: @SocialMediaViral

पॉलिटिक्स के मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले रामविलास पासवान के गजब किस्से

76 साल के हुए लालू यादव: पोती-नातियों और बेटे-बेटियों के साथ काटा केक

ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास

कौन है अमेरिका की ये बिहारी बहू जेसिका, जिन्हें सैल्यूट करता पूरा देश