Hindi

3 बच्चों के चक्कर में छपरा की ब्यूटिफुल मेयर राखी गुप्ता बर्खास्त

Hindi

चुनावी एफिडेविट में 3 बच्चों की जानकारी छुपाना पड़ा भारी

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 जुलाई को छपरा की मेयर राखी गुप्ता को पद से हटा दिया, उन्होंने चुनावी एफिडेविट में अपने बच्चों की डिटेल्स छुपाई थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

दिसंबर 2022 में छपरा नगर निगम के मेयर का इलेक्शन जीतीं थीं राखी गुप्ता

राखी गुप्ता ने चुनावी एफिडेविट में अपने 3 बच्चे होने की जानकारी छुपाई थी, उन्होंने कागजात में उल्लेख किया था कि एक बच्चा नि:संतान रिलेटिव को लिखित तौर पर दे दिया है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

किसने की थी छपरा मेयर राखी गुप्ता की शिकायत?

छपरा की पूर्व मेयर सुनीता देवी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेयर राखी गुप्ता के तीन संतान होने के बावजूद उन्होंने अपने शपथ पत्र और नामांकन फॉर्म में गलत जानकारी भरी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

ये है छपरा मेयर राखी गुप्ता की फैमिली

राखी गुप्ता और वरुण प्रकाश के तीन संतान श्रीयांशी प्रकाश (14), शिवंशी प्रकाश (9) और श्रीश प्रकाश (6) हैं, 2008 के बाद ये बच्चे जन्मे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मॉडलिंग कर चुकी हैं छपरा की बर्खास्त मेयर राखी गुप्ता

पॉलिटिक्स में आने से पहले राखी गुप्ता मॉडलिंग कर चुकी हैं, 2021 में i-glam मिसेज बिहार प्रतियोगिता में रनर अप रही थीं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

पॉलिटिक्स में आने से पहले बिजनेस वुमेन थीं राखी गुप्ता

पटना के फेमस अलंकार परिवार की बेटी राखी गुप्ता ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से MBA किया है, शादी के बाद वे ससुराल में भी ज्वैलरी का बिजनेस संभालती थीं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कोरोना काल में राखी गुप्ता की पॉलिटिक्स में एंट्री हुई

राखी के पति वरुण प्रकाश सिर्फ दो साल से राजनीति और समाज सेवा में हैं, कोरोना काल में यह फैमिली भाजपा से जुड़ी, वरुण प्रकाश को भाजपा में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक बनाया गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

19000 वोटों से छपरा मेयर का चुनाव जीती थीं राखी गुप्ता

राखी गुप्ता ने 19000 वोटों से छपरा मेयर का चुनाव जीता था, जबकि 2020 तक उनका पॉलिटिक्स से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्या है तीन बच्चों को लेकर चुनाव में नियम?

निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए सिर्फ बच्चों का नियम जारी किया है, यानी 4 अप्रैल 2008 के बाद से तीसरे संतान का जन्म होने वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं

Image credits: @SocialMediaViral

कौन है ये बिहार का बाहुबली एक्स MLA, जिसने जेल में भी मचा रखा है आतंक

पॉलिटिक्स के मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले रामविलास पासवान के गजब किस्से

76 साल के हुए लालू यादव: पोती-नातियों और बेटे-बेटियों के साथ काटा केक

ये हैं भारत की सेलिब्रिटी ट्रांसजेंडर मोनिका दास