बिहार के भागलपुर में 2017 में हुए बहुचर्चित 'सृजन NGO घोटाले' के जरिये मनोरमा देवी और उनकी बहू ने बैंकों को करोड़ों का फ्रॉड किया था
लंबे समय से फरार मास्टरमाइंड मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को आखिरकार CBI ने 10 अगस्त को गाजियाबाद के साहिबाबाद से दबोच ही लिया
रजनी प्रिया झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनादि ब्रह्मा की बेटी हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के करीबी माने जाते थे, रजनी के आरोपी पति अमित की मौत हो चुकी है
CBI ने 25 अगस्त, 2017 को सृजन घोटाले में जांच शुरू की थी, CBI कोर्ट ने रजनी प्रिया, पूर्व आईएएस केपी रमैया, अमित कुमार को भगोड़ा घोषित किया था। (तस्वीर-एक आरोपी विपिन कुमार)
एक सिलाई मशीन से अपना बिजनेस शुरू करने वाली मनोरमा देवी 'महिला सहकारिता' के क्षेत्र में भागलपुर में बेंचमार्क मानी जाती थीं, वे करीब 1000 करोड़ की मालकिन रही हैं
सृजन घोटाले में मनोरमा देवी का बेटा अमित और बहू रजनी प्रिया कुमार ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला उनका बड़ा बेटा डॉ. प्रणव कुमार भी शामिल है
सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी की 13 फरवरी, 2017 को मौत हो चुकी है