Hindi

बिहार की मास्टरमाइंड सास-बहू: ₹19000 CR का घोटाला करके हैरान कर दिया

Hindi

आखिर NGO के जरिये क्या करती थीं ये सास-बहू?

बिहार के भागलपुर में 2017 में हुए बहुचर्चित 'सृजन NGO घोटाले' के जरिये मनोरमा देवी और उनकी बहू ने बैंकों को करोड़ों का फ्रॉड किया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

और सृजन घोटाला करके फरार बहू को CBI ने पकड़ ही लिया

लंबे समय से फरार मास्टरमाइंड मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को आखिरकार CBI ने 10 अगस्त को गाजियाबाद के साहिबाबाद से दबोच ही लिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन हैं सृजन घोटाले की आरोपी रजनी प्रिया?

रजनी प्रिया झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनादि ब्रह्मा की बेटी हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के करीबी माने जाते थे, रजनी के आरोपी पति अमित की मौत हो चुकी है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कब सामने आया था सृजन घोटाला?

CBI ने 25 अगस्त, 2017 को सृजन घोटाले में जांच शुरू की थी, CBI कोर्ट ने रजनी प्रिया, पूर्व आईएएस केपी रमैया, अमित कुमार को भगोड़ा घोषित किया था। (तस्वीर-एक आरोपी विपिन कुमार)

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कपड़े सिलकर शुरू किया था मनोरमा देवी ने बिजनेस

एक सिलाई मशीन से अपना बिजनेस शुरू करने वाली मनोरमा देवी 'महिला सहकारिता' के क्षेत्र में भागलपुर में बेंचमार्क मानी जाती थीं, वे करीब 1000 करोड़ की मालकिन रही हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

पूरी फैमिली ने मिलकर किया सृजन घोटाला

सृजन घोटाले में मनोरमा देवी का बेटा अमित और बहू रजनी प्रिया कुमार ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला उनका बड़ा बेटा डॉ. प्रणव कुमार भी शामिल है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का क्या हुआ?

सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी की 13 फरवरी, 2017 को मौत हो चुकी है

Image Credits: @SocialMediaViral