बिहार के बक्सर जिले में बुधवार देर रात नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ-ईस्ट ट्रेन के अचानक से झटके के बाद 21 बोगियां पटरी से उतर गईं।
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन के एसी-3 टियर की दो बोगियां तो पूरी तरह से पलट गईं। जिसके चलते 4 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में र 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
इस भयानक हादसे में मरने वालों में दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5) शामिल है। रेलवे ने मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख की मदद का ऐलान किया है।
हादसा इतना भयानक था कि एक्सीडेंट के बाद ट्रेन की बोगी और पटरियों के बीच कुछ लोगों के शव फंसे मिले हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हदासे का मंजर डरावना था।
जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डीरेल हो गई।
खबर लगते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंचीं औरॉ रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ।