बिहार के मधेपुरा जिले के डीएम यानि आईएएस विजय प्रकाश मीणा की कार से मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई।
आईएएस विजय प्रकाश मीणा दिवाली की छुट्टियां मना कर वापस बिहार पहुंचे थे और यह एक्सीडेंट हो गया। मधेपुरा में मीणा की पहली पोस्टिंग हुई थी।
आईएएस अफसर विजय कुमार मीणा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं। विजय कुमार मीणा 2016 बैच के अफसर हैं और पहली बार किसी जिले में कलेक्टर बने हैं।
वे बिहार राज्य के मधेपुरा जिले में फिलहाल कलेक्टर लगे हुए हैं। आईएएस पास करने के बाद उन्हें बिहार कैडर ही दिया गया था।
मीणा ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है और उसके बाद पिरामल ग्रुप आफ कंपनी में काम किया। फिर उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयारी शुरू की और यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बन गए।
बताया जाता है कि जिस वक्त गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उस दौरान आईएएस अफसर कार में सवार नहीं थे। गाड़ी में एक बॉडीगार्ड और लड़की बैठी हुई थी।