शादी के बाद पुरुष रोज रात को...' यूजर बोले-CM नीतीश सठिया गए, शर्म करो
Bihar Nov 08 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
महिलाओं को लेकर शर्मनाक बयान...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं को लेकर जो शर्मनाक बयान दिया है उस पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर सीएम को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेक्स एजुकेशन को समझाने ये गलत तरीका...
एक यूजर ने लिखा-'सेक्स एजुकेशन को समझाने के और भी कई तरीके हैं, नीतीश कुमार को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती,वह चाहते तो सेक्रेटरी से अच्छा भाषण बनवा सकते थे… लेकिन ये इनसे नहीं हुआ।
Image credits: social media
Hindi
'कुछ तो शर्म करो सीएम नीतीश'
दूसरे यूजर यति शर्मा ने लिखा-नीतीश कुमार का यह बयान राजनीति को तार-तार करता है। इतने बड़े नेता को ऐसा गंदा बयान देते हुए आज तक नहीं सुना...
Image credits: social media
Hindi
नीतीश कुमार का दिमाग खराब है...
यूजर लक्ष्मी सिंह ने लिखा-'नीतीश कुमार के दिए अपमानजनक शब्दों की उच्चतम स्तर पर निंदा होनी चाहिए। ऐसा लगता है कि उनका दिमाग खराब हो गया और इस तरह का वो ऐसा बोल रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
'नीतीश सठिया गए ये उम्र का असर है...
एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश की अब उम्र हो गई है...उनका अंतिम समय चल रहा है। वो सठिया गए हैं...इसलिए ऐसा बोलने लगे हैं।
Image credits: google
Hindi
शादी के बाद मर्द संबंध बनाने का रोज बोलता...
नीतीश ने कहा था 'शादी के बाद पति पत्नी से संबंध बनाने को बोलते हैं, लेकिन हमने महिलाओं को शिक्षित किया, वो सही समय पर ऐसा करने से रोक लेती हैं। इससे बिहार की जनसंख्या नियंत्रण है।
Image credits: social media
Hindi
नीतीश ने कहा-मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं...
सीएम के बयान पर जब बवाल मचा तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा-अगर मेरी बात से तकलीफ हुई है तो वापस लेता हूं, मैं अपनी निंदा करता हूं, मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं।