आज बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने12वीं इंटर के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। इसी बीच देखिए बिहार में परीक्षाओं के दौरान नकल की वो तस्वीरें, जिन्होंने दुनियाभर में थू-थू कराई।
बिहार बोर्ड परीक्षा की यह शर्मनाक तस्वीर साल 2015 की है। जहां वैशाली जिले में परीक्षा हॉल में बैठे छात्रों को नकल करवाने के लिए लोग एग्जाम सेंटर की दीवारों-खिड़कियों पर चढ़ गए थे।
छात्रों के परिवार खिड़कियों से नकल की पर्ची डालते थे और अंदर बैठे बच्चे इन्हें को देखकर पेपर सॉल्व करते थे। बच्चों को पास कराने के लिए लोगों ने अपनी जान तक की चिंता नहीं की।
नकल की इन तस्वीरों ने बिहार की बदनामी देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भर में हुई थी। लोगों ने सरकार और शिक्षा विभाग पर कई भद्दे कमेंट्स भी किए थे।
जब-जब बिहार बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आता है तो 2016 में 12वीं टॉपर बनी रूबी राय ट्रैंड में आ जाती हैं। जो नकल से टॉपर बनी। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
हालांकि अब बिहार सरकार की सख्ती के बाद रिजल्ट और बिहार बोर्ड में अब काफी सुधार हुआ है। ऐसी तस्वीरें अब नहीं दिखती हैं। परीक्षा मेें नकल नहीं हो इसलिए पुलिस तैनात रहती है।