बिहार दिवस: क्यों मनाते हैं और क्या है इसका इतिहास? 10 रोचक फैक्ट्स
Hindi

बिहार दिवस: क्यों मनाते हैं और क्या है इसका इतिहास? 10 रोचक फैक्ट्स

बिहार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? (Why is Bihar Diwas celebrated)
Hindi

बिहार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? (Why is Bihar Diwas celebrated)

बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन 1912 में बिहार, बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर एक स्वतंत्र प्रांत बना था।

Image credits: social media
बिहार दिवस का पहली बार कब हुआ आयोजन? (Bihar Foundation Day)
Hindi

बिहार दिवस का पहली बार कब हुआ आयोजन? (Bihar Foundation Day)

2010 में बिहार सरकार ने पहली बार इस दिन को खास तरीके से मनाने की पहल की। इसका मकसद लोगों में अपने राज्य के प्रति गर्व और जुड़ाव पैदा करना था।

Image credits: social media
बिहार दिवस पर राज्य में सरकारी छुट्टी (Bihar Diwas public holiday)
Hindi

बिहार दिवस पर राज्य में सरकारी छुट्टी (Bihar Diwas public holiday)

बिहार दिवस पर राज्य में सरकारी छुट्टी होती है। स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, ताकि लोग इस दिन को पूरे जोश के साथ मना सकें।

Image credits: social media
Hindi

कैसे सेलिब्रेट करते हैं बिहार दिवस (Bihar Diwas celebration)

इस खास मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, संगोष्ठी और मेले आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बिहार की समृद्ध विरासत को दुनिया के सामने रखा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

इतिहास से जुड़ा बिहार दिवस आयोजन स्थल (Bihar history significance)

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस के मुख्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यह जगह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह रहा है।

Image credits: adobe.com
Hindi

बिहार के महान व्यक्तित्व (Famous personalities from Bihar)

यह राज्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद (भारत के पहले राष्ट्रपति) और जयप्रकाश नारायण (समाजवादी नेता) जैसी महान विभूतियों की जन्मस्थली रहा है।

Image credits: adobe.com
Hindi

ज्ञान का केंद्र रहा है बिहार (Bihar center of knowledge )

बिहार प्राचीन काल से ही ज्ञान का केंद्र रहा है। यहां स्थित नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक था।

Image credits: adobe.com
Hindi

बौद्ध और जैन धर्म का केंद्र (Bihar center of Buddhism and Jainism)

बिहार बौद्ध और जैन धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र है। बोधगया वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

विदेशों में भी बिहार दिवस का जश्न (Bihar Diwas global celebrations)

बिहार दिवस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में रहने वाले बिहारी समुदाय द्वारा भी धूमधाम से मनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बिहार में छठ पूजा का विशेष महत्व (Bihar festivals and traditions)

बिहार की सांस्कृतिक परंपराओं में छठ पूजा का विशेष महत्व है। यह सूर्य देव की आराधना का पर्व है, जिसे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

Image credits: social media

बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने इतनी बार किया बिहार का जिक्र

कम लागत, ज्यादा मुनाफा! मखाने की खेती बनाएगी करोड़पति...जानें कैसे

पटना एयरपोर्ट पर नई उड़ानें! पहली बार यहां के लिए सेवा हुई शुरू...

प्रशांत किशोर की दौलत और लाइफस्टाइल जान चोंधिया जाऐगी आपके आंखें!