Hindi

शादी के 5वें दिन बहू की अनोखी डिमांड...तो सास का चौंकाने वाला कदम

Hindi

reels नहीं, कलम थामना चाहती थी बहू

reels नहीं, कलम थामना चाहती थी वो बहू! बिहार के गांव में नई दुल्हन की पढ़ाई की जिद पर सास बनी उसकी टीचर… गांव की गलियों में गूंजा बदलाव का संदेश!

Image credits: FREEPIK
Hindi

बहू ने नहीं मांगा फोन, मांगी कलम

 बिहार की नई नवेली बहू ने शादी के बाद ना सजना-संवरना मांगा, ना सोशल मीडिया… बल्कि पढ़ने की ख्वाहिश जताई जिसने पूरे गांव को चौंका दिया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सास बनी रोल मॉडल

जब सास को पता चला कि बहू पढ़ना चाहती है, तो बिना देर किए उसका हाथ थामा और स्कूल की ओर निकल पड़ी। गांव में हर कोई इस नज़ारे को देख हैरान रह गया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

शादी 14 मई को, नामांकन 19 मई को

महज 5 दिन के भीतर नई बहू नीतू कुमारी को 9वीं क्लास में दाखिला दिलवाया गया। ये बदलाव की बयार अब गांव-गांव तक पहुंच रही है।   

Image credits: FREEPIK
Hindi

कटहरा स्कूल में हुआ दाखिला

सुपौल के छातापुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई यह ऐतिहासिक पहल, जिसे शिक्षकों और छात्रों ने खुले दिल से सराहा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

जब शिक्षिका ने किया सवाल

"लोगों ने टोका नहीं? बहू को पढ़ाना ठीक है?" इस पर सास ने गर्व से कहा – “जब तक बहू पढ़ेगी, हम उसका साथ देंगे!”

Image credits: FREEPIK
Hindi

गांव की सोच में बदलाव

इस पहल ने न सिर्फ एक घर में बल्कि पूरे गांव में शिक्षा को लेकर सोच बदल दी। लड़कियों की पढ़ाई अब बंदिश नहीं, प्रेरणा बन रही है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

प्रधानाध्यापक की राय

प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने कहा – “जब महिलाएं खुद आगे आ रही हैं, तो ये बदलाव की शुरुआत है। ग्रामीण भारत की यह तस्वीर उम्मीद देती है।”

Image credits: FREEPIK
Hindi

प्रेरणा बनी ये बहू-सास की जोड़ी

आज ये जोड़ी हर उस परिवार के लिए मिसाल बन गई है जो बेटियों और बहुओं की पढ़ाई को बेकार समझते हैं। ये कहानी रूढ़ियों को तोड़ती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

एक नई शुरुआत… किताबों संग

जहां कई लड़कियां सोशल मीडिया में उलझी हैं, वहीं नीतू ने किताबों से रिश्ता जोड़ा। यह कहानी बताती है—सपने उम्र या रिश्तों की मोहताज नहीं होते।

Image credits: FREEPIK

गया बना गयाजी: क्या आप जानते हैं इस शहर का राजसी और धार्मिक कनेक्शन?

अब QR कोड से मिलेगा MLA का टिकट-बिहार चुनाव में कांग्रेस का नया प्रयोग

बिहार में रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, 36 जिलों हिटवेव का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

न आंतकी बचेंगे, न आका, सबका होगा अंत, बिहार से PM मोदी की 7 बड़ी बातें