मुंबई में शनिवार 12 अक्टूबर को अजित गुट वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
इस हत्या के बाद बिहार से सांसद और राबड़ी देवी के भाई पप्पू यादव बेहद गुस्से में हैं। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खुली चुनौती भी दे डाली है।
पप्पू यादव ने कहा- ये देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना। अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा- कानून अगर अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
इससे पहले पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर कहा था- महाराष्ट्र में महाजंगलराज। Y सिक्योरिटी में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण!
पप्पू यादव ने लिखा था- बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो आम लोगों का क्या होगा?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही 14 अप्रैल, 2024 को सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलवाई थीं। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि 12 अक्टूबर शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी को बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर ऑटो से पहुंचे 3 शूटर्स ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
इस दौरान, 2 गोलियां बाबा सिद्दीकी के पेट में जबकि एक सीने में लगी। उन्हें फौरन लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
तीन शूटर्स में से दो अरेस्ट हो गए हैं, जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा। इनमें से एक शूटर हरियाणा, जबकि दो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं।