Hindi

सिर्फ Mahabaleshwar नहीं बल्कि बिहार में भी होती है स्ट्रॉबेरी की खेती

अब स्ट्रॉबेरी की खेती सिर्फ महाबलेश्वर तक सीमित नहीं रही, बल्कि बिहार के औरंगाबाद जिले में भी किसान पारंपरिक फसलें छोड़कर बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी उगा रहे हैं।

Hindi

खेती से किसानों की बढ़ी आय

ओबरा प्रखंड सहित कई क्षेत्रों में इस फल की खेती से किसानों की आय बढ़ रही है और खेती का रुख तेजी से बदल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सब्जी के साथ स्ट्रॉबेरी की खेती

किसान पिछले 5 सालों से सब्जी के साथ स्ट्रॉबेरी की खेती भी कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

10 लाख से ज्यादा की कमाई

15 बीघा में यह खेती कर सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाई होती है। एक सीजन में स्ट्रॉबेरी के पौधे से 3 से ज्यादा बार फल मिलता है, जिससे लागत के मुकाबले 3-4 गुना मुनाफा होता है।

Image credits: social media
Hindi

72 घंटे के भीतर पैक कर भेज देते हैं दूसरे शहर

किसान स्ट्रॉबेरी तोड़ने के बाद 72 घंटे के भीतर पैक कर कोलकाता, बनारस और पटना भेज देते हैं।

Image credits: social media

तेज प्रताप के वो 7 सीक्रेट फोटो, जिनमें छिपे हैं कई राज...क्या है सच?

कभी कृष्ण कभी भोले के भक्त, तेज प्रताप यादव के रूप अनेक, देखें 10 फोटो

15 लाख की बाइक, 29 लाख की कार, तेज प्रताप के पास है कितनी संपत्ति?

तेज प्रताप की वायरल लव स्टोरी पर सियासी घमासान क्यों? जानिए सच्चाई