Hindi

15 लाख की बाइक, 29 लाख की कार, तेज प्रताप के पास है कितनी संपत्ति?

Hindi

लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार से निकाला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। आइए जानते हैं तेज प्रताप के पास कितनी संपत्ति है।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

12वीं पास हैं तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव 12वीं पास हैं। 2020 में उन्होंने अपनी संपत्ति 2.83 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

तेज प्रताप पर दर्ज हैं कई केस

तेज प्रताप पर 2020 तक 5 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह अपनी पत्नी की पिटाई के मामले में आरोपी हैं। दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी केस है।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

तेज प्रताप के पास है 15 लाख की बाइक

लालू के बड़े लाल के पास 15.46 लाख रुपए की CBR1000RR बाइक है। उनके पास 29.43 लाख रुपए की BMW कार भी है।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

जमीनदार से कम नहीं तेज प्रताप

तेज प्रताप किसी जमीनदार से कम नहीं। उनके नाम पर कृषि और गैर कृषि दोनों तरह की कई जमीन हैं। इसके साथ ही कमर्शियल व रेसिडेंशियल बिल्डिंग हैं।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

तेज प्रताप के पास है 1 करोड़ से अधिक की जमीन

2020 में तेज प्रताप ने 1.60 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति बताई थी। उनके पास 1.24 करोड़ रुपए से अधिक की चल संपत्ति थी।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

2015 में पहली बार विधायक बने थे तेज प्रताप

तेज प्रताप का राजनीतिक करियर 2015 में शुरू हुआ था। वह वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। 2015 में चुनाव जीतने के बाद वह इस पद पर जुलाई 2017 तक रहे।

Image credits: X-@TejYadav14
Hindi

2020 में हसनपुर विधानसभा से विधायक बने थे तेज प्रताप

2020 का विधानसभा चुनाव तेज प्रताप ने समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा सीट से जीता था।

Image credits: X-@TejYadav14

तेज प्रताप की वायरल लव स्टोरी पर सियासी घमासान क्यों? जानिए सच्चाई

शादी के 5वें दिन बहू की अनोखी डिमांड...तो सास का चौंकाने वाला कदम

गया बना गयाजी: क्या आप जानते हैं इस शहर का राजसी और धार्मिक कनेक्शन?

अब QR कोड से मिलेगा MLA का टिकट-बिहार चुनाव में कांग्रेस का नया प्रयोग