बिहार में खौफ का मंजर, इन इलाकों में घूम रहा आदमखोर
Bihar Jan 05 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:unsplash
Hindi
बिहार में खौफ का मंजर, इन इलाकों में घूम रहा आदमखोर
पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर एक बाघ रामनगर शहर के करीब पहुंच गया है।
Image credits: unsplash
Hindi
बिहार में खौफ का मंजर, इन इलाकों में घूम रहा आदमखोर
लोग इतने डरे हुए हैं कि डर के मारे खेतों की तरफ भी नहीं जा रहे हैं। वन विभाग की टीम ने संभावना जताई है कि बाघ रघिया वन क्षेत्र से निकलकर शहर के करीब पहुंच गया है।
Image credits: unsplash
Hindi
बिहार में खौफ का मंजर, इन इलाकों में घूम रहा आदमखोर
बाघ के रिहायशी इलाके में घुसने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटी है।
Image credits: unsplash
Hindi
बिहार में खौफ का मंजर, इन इलाकों में घूम रहा आदमखोर
वन विभाग की टीम ने बताया कि पगमार्क के आधार पर बाघ की तलाश की जा रही है। दो अलग-अलग टीमें बाघ की तलाश कर रही हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
बिहार में खौफ का मंजर, इन इलाकों में घूम रहा आदमखोर
दूसरी ओर, बाघ के आने की खबर से इलाके के लोगों में डर का माहौल है और वे हमले से डरे हुए हैं।