Patna Metro: पटना मेट्रो का कितना होगा किराया और क्या होंगी सुविधाएं
Bihar Jul 06 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:x.com
Hindi
15 से पहला फेज शुरू
15 अगस्त 2025 को पटना मेट्रो का पहला फेज शुरू होने जा रहा है। इस दिन मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी। इसकी दूरी करीब 6.5 किलोमीटर की होगी।
Image credits: x.com
Hindi
मेट्रो का किराया और टाइम
मेट्रो ट्रेन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। पटना मेट्रो के किराए 0 से 3 किलोमीटर तक ₹15 और 3 से 6 किलोमीटर तक ₹30 किराया देना होगा।
Image credits: x.com
Hindi
तीन कोच वाली होगी मेट्रो
तीन कोच वाली ट्रेन शुरू में 150 यात्रियों को ले जा सकेगी और भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ की जा सकती है.
Image credits: x.com
Hindi
स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं
मलाही पकड़ी स्टेशन पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां यात्रियों के लिए लिफ्ट, एसकेलेटर, सीढ़ी, दोनों तरफ से एंट्री-एग्जिट, और खानपान की दुकान जैसी सुविधाएं रहेंगी।
Image credits: x.com
Hindi
बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए सुविधा
बुजुर्गों व दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए चार लिफ्ट और चार एसकेलेटर लगाए जा रहे हैं। स्टेशन का फिनिशिंग वर्क 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा।
Image credits: x.com
Hindi
पहले फेज में चार स्टेशन होंगे चालू
इस फेज में चार प्रमुख स्टेशन - मलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर मेट्रो सेवा चालू होगी।
Image credits: x.com
Hindi
स्टेशन पर होगी पार्किंग की सुविधा
सभी स्टेशनों पर वाहन पार्किंग और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में 35 किलोमीटर का रूट तैयार होगा, जिसमें दो कॉरिडोर होंगे - ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ-साउथ।