Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ मंत्रियों की प्रोफाइल: कोई 10वीं पढ़ा तो कोई रह चुका है IAS

Image credits: social media

ओपी चौधरी, रायगढ़ से विधायक

ओपी चौधरी, रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी भी मंत्री बने हैं। वह 2005 बैच के IAS अफसर रहे हैं। राजधानी रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। फिलहाल वो छत्तीसगढ़ बीजेपी के महासचिव हैं।

Image credits: social media

रायपुर दक्षिण से विधायक, बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल. रायपुर दक्षिण से विधायक बीजेपी के सीनियर नेता हैं, वो आठ बार से विधायक हैं। पहले भी मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एलएलबी की डिग्री भी ली है।

Image credits: social media

विधायक दयालदास बने मंत्री

 दयालदास बघेल. नवागढ़ विधानसभा से विधायक दयालदास सीनियर नेता हैं। वो ल चौथी बार विधायक चुने गए हैं। 2003 में पहली बार जीते थे। वह महज दसवी पढ़े हैं। लेकिन राजनीति का लंबा अनुभव है।

Image credits: social media

लौदा बाजार से विधायक टंकराम

टंकराम वर्मा, बलौदा बाजार सीट से विधायक टंकराम, वो 30 वर्षों से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने एलएलबी किया है। वह पहले जिला पंचायत सदस्‍य चुने गए थे।

Image credits: google

लखन लाल देवांगन बने मंत्री

 लखन लाल देवांगन, कोरबा विधानसभा से विधायक लखन लाल देवांगन दूसरी बार विधायक हैं। 2003 में राजनीति शुरू की थी, कोरबा निगम के महापौर रहे हैं। वह भी दसवीं पास नहीं हैं।

Image credits: social media

महेंद्रगढ़ से विधायक, श्याम बिहारी जायसवाल

श्याम बिहारी जायसवाल, 2013 में जायसवाल पहली बार महेंद्रगढ़ से विधायक बने थे।वे बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उऩ्होंने एमएससी रसायन से किया है।

Image credits: social media

पहली बार विधायक बनीं लक्ष्मी राजवाड़े

 लक्ष्मी राजवाड़े. पहली बार विधायक बनीं लक्ष्मी राजवाड़े भी मंत्री बन गई हैं। वह पहले पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। 31 साल की लक्ष्मी बीए सेंकड तक पढ़ी हैं।

Image credits: social media

छठी बार विधायक रामविचार नेताम भी मंत्री

रामविचार नेताम, छठी बार विधायक रामविचार नेताम बड़े आदिवासी नेता हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रहे हैं। बैंक और टीचर की नौकरी कर चुके हैं। स्नातक किया है।

Image credits: social media

आदिवासी नेता केदार कश्‍यप भी मंत्री

. केदार कश्‍यप, नारायणपुर विधानसभा से विधायक केदार आदिवासी नेता हैं। 2003 में केदार कश्यप पहली बार विधायक बने थे। केदार ने स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है।

Image credits: social media