छत्तीसगढ़ के कोल घोटाले मामले में महिला आईएएस अफसर रानू साहू पिछले 6 महीने से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। जो कि अपने बद से निलंबित हो चुकी हैं।
3 दिनों में ई़़डी की टीम ने कोल स्कैम केस में IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई से पूछताछ की, ताकि नेताओं का कनेक्शन निकल सके। लेकिन इसमें खास जानकारी नहीं निकली।
रानू साहू को ED की टीम ने 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही वह जेल में बंद है। उन पर छत्तीसगढ़ में हुए कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। जिसमें रानू साहू, सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई को आरोपी बनाया है।
वहीं रानू साहू की जमानत के लिए बकीन ने याचिका दायर की थी। जिस पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ED ने 540 करोड़ के स्कैम में निलंबित IAS रानू साहू के अलावा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी को आरोपी बनाया है।।