Hindi

कौन हैं ये महाराजा, जिसे बनाया गया छत्तीसगढ़ का डिप्टी CM

Hindi

TS सिंह देव बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

कांग्रेस के कद्दवार नेता और राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है।

Image credits: google
Hindi

5 महीने बाद होगा विधानसभा चुनाव

टीएस सिंह देव को यह जिम्मेदारी विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले दी गई है। ऐलान होते ही वह दिल्ली से रायपुर पहुंचे तो एयरपोर्ट में जोरदार स्वागत हुआ।

Image credits: google
Hindi

सरगुजा राजघराने के महाराज हैं टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव राजनीति में टीएस बाबा के नाम से जाने जाते हैं। वो सरगुजा राजघराने के महाराज हैं।

Image credits: google
Hindi

70 साल के टीएस सिंहदेव यूपी में जन्में

70 साल के टीएस सिंहदेव 1952 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे थे। मध्य प्रदेश में उनकी स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई हुई।

Image credits: google
Hindi

भोपाल से शुरू हुई थी राजनीति

सिंहदेव ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से राजनीति की शुरुआत की थी। वह छात्र राजनीति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Image credits: google
Hindi

छत्तीसगढ़ में कद्दावर नेता हैं टीएस सिंहदेव

सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा सीट से 3 बार विधायक हैं। वह विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं। 2014 में विपक्षी दल के नेता रहे।

Image credits: google
Hindi

500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक

टीएस सिंहदेव राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं। वह 500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि यह संपत्ति पुश्तैनी है।

Image credits: google

ढाई लाख का 1 किलो आम, तस्वीर इंटरनेट पर आई तो हो गया बड़ा कांड

छत्तीसगढ़ में Drishyam स्टाइल में एंकर सलमा सुल्ताना का मर्डर