Hindi

CM आतिशी कितनी है नेट वर्थ? घर-कार के बिना भी हैं करोड़पति

Hindi

फरवरी में होंगे चुनाव

दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी फरवरी में होने वाले हैं। इससे पहले सीएम आतिशी लोगों के मन पर अपनी छाप छोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

अलका लांबा संग मुकाबला

सीएम आतिशी का मुकाबला कालकाजी सीट पर अलका लांबा संग होता हुआ दिखाई देने वाला है। वैसे क्या आपको पता है कि आतिशी के पास कितने करोड़ की संपत्ति? किस तरह से उन्होंने उसे कमाया है?

Image credits: social media
Hindi

इतने करोड़ की मालकिन

सीएम आतिशी एक करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। उन्होंने 2020 में एक हलफनामा सबमिट करवाया था, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी। साथ ही उन पर किसी की देनदारी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

2018-19 में इतनी संपत्ति

2018-2019 में उनकी पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति बताई गई थी। वहीं, उनके पति के पास करीब पौने चार लाख की संपत्ति है। 54 लाख की एफडी भी उनके नाम है।

Image credits: social media
Hindi

89 लाख रुपये की एफडी

2020 के हलफनामा में उनके नाम से बैंक में 39 लाख रुपये FD है। उस वक्त उनके पास 1 लाख से ज्यादा की संपत्ति थी। बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके अकाउंट में दो हजार थे।

Image credits: social media
Hindi

नहीं है कोई कार

आतिशी के पास अपनी खुद की कार नहीं है। साथ ही आतिशी के नाम से एक पांच लाख रुपये की हेल्थ इंशोरेंस पॉलिसी भी है।

Image credits: social media

दिल्ली में एक नहीं बल्कि मौजूद है दो कुतुब मीनार, विश्वभर है पहचान

अब 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ, जानें कितना है 'नमो भारत' रेल का किराया

कौन है दिल्ली की यह खूबसूरत नेता, जो केजरीवाल-आतिशी के लिए बनी चैलेंज

जानिए कौन है? अलका लांबा, कभी थी AAP का हिस्सा, अब रखेंगी नाक में दम