दिल्ली में व्यवसायी ने पत्नी की हत्या कर शव को नाले में फेंका। नाक की पिन से हुई पहचान, जिससे हत्याकांड का राज खुला। पुलिस ने पति और गार्ड को पकड़ा। जानिए इस मर्डर मिस्ट्री का सच।
दिल्ली के एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पुलिस ने एक ऐसा सुराग ढूंढ निकाला, जिसने हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा दी।
मामला है 47 वर्षीय सीमा सिंह की हत्या का, जिनका शव 15 मार्च को एक नाले में चादर में लिपटा मिला था। शव पत्थर और सीमेंट की बोरी से बंधा हुआ था।
दिल्ली के नाले में मिली महिला की लाश… महीनों से गुम थी पहचान, लेकिन एक छोटी सी नथ ने खोल दिया हत्याकांड का पूरा सच।
15 मार्च को दिल्ली के नाले में एक महिला की लाश मिली। शव चादर में लिपटा था और पत्थरों व सीमेंट की बोरी से बंधा हुआ था।
शव से मिली नथ की जांच करते हुए पुलिस एक ज्वेलरी शॉप पहुंची। वहां मिले रिकॉर्ड में सामने आया पति अनिल कुमार का नाम।
सीमा के पति अनिल ने बताया कि वह बिना बताकर वृंदावन चली गई है। बार-बार पूछने पर भी उसने परिवार को टालते हुए जवाब दिए।
सीमा की बहन ने बताया कि उन्होंने कई बार पति से संपर्क किया, लेकिन वह कभी जयपुर तो कभी वृंदावन का बहाना बनाता रहा।
पुलिस ने पति के ऑफिस में छानबीन की, जहां एक डायरी में सास का नंबर मिला। परिवार से बात हुई तो पूरा शक यकीन में बदल गया।
पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। परिजनों ने बताया – घर की चाबी सिर्फ सीमा और अनिल के पास थी।
पति अनिल कुमार और उसका गार्ड शिव शंकर गिरफ्तार। एक नथ और संदिग्ध जवाबों ने सुलझा दी हत्या की यह रहस्यमयी कहानी।