Delhi CM: रेखा गुप्ता नहीं! तो दिल्ली के मंत्रियों में कौन सबसे अमीर
Delhi Feb 20 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Our own
Hindi
दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता और 6 मंत्रियों ने ली शपथ
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और 6 अन्य मंत्रियों ने 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ली।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली सरकार के 2 मंत्री अरबपति, 4 करोड़पति
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में जिन 6 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें 2 मंत्री अरबपति, जबकि 4 करोड़पति हैं। जानते हैं, इनमें सबसे अमीर कौन हैं?
Image credits: X
Hindi
मनजिंदर सिंह सिरसा सबसे अमीर मंत्री
Myneta के मुताबिक, राजौरी गार्डन से चुनाव जीते मनजिंदर सिंह सिरसा फिलहाल दिल्ली के सबसे अमीर मंत्री हैं। उनकी कुल संपत्ति 248.85 करोड़ रुपए है।
Image credits: Facebook
Hindi
दिल्ली के दूसरे सबसे अमीर मंत्री प्रवेश वर्मा
Myneta के मुताबिक, केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली के दूसरे सबसे अमीर मंत्री हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 115.63 करोड़ रुपये है। उनके पास अडानी की 2 कंपनियों के शेयर भी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
तीसरे नंबर पर आशीष सूद
Myneta के मुताबिक, दिल्ली की जनकपुरी सीट से चुनाव जीते आशीष सूद के पास कुल 9.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वो तीसरे सबसे अमीर मंत्री हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
चौथे नंबर पर रविंदर इंद्राज सिंह
Myneta के मुताबिक, दिल्ली की बवाना सीट से चुनाव जीते रविंदर इंद्राज सिंह के पास कुल 7.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वो रेखा गुप्ता सरकार के चौथे सबसे अमीर मंत्री हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पकंज कुमार पांचवे सबसे अमीर मंत्री
दिल्ली की विकासपुरी सीट से विधायक चुने गए पंकज कुमार सिंह के पास कुल 4.94 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वो पांचवे सबसे अमीर मंत्री हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कपिल मिश्रा के पास कितनी संपत्ति?
Myneta के मुताबिक, दिल्ली की करावल नगर सीट से विधायक चुने गए कपिल मिश्रा की कुल नेटवर्थ 1.06 करोड़ रुपए है। वो दिल्ली सरकार के छठे सबसे अमीर मंत्री हैं।