Delhi CM Salary: कितनी होगी रेखा गुप्ता की सैलरी, जानें बाकी सुविधाएं
Delhi Feb 20 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Facebook
Hindi
कितनी है दिल्ली के मुख्यमंत्री की सैलरी
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं। वो BJP की दूसरी महिला सीएम हैं। क्या आप जानते हैं सीएम बनने के बाद उन्हें कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलेंगी।
Image credits: X
Hindi
दिल्ली के सीएम की बेसिक सैलरी 60 हजार रुपए
दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी 60 हजार रुपए है। इसमें कई तरह के भत्ते मिलाकर सीएम को 1.70 हजार रुपए महीना वेतन मिलता है।
Image credits: X
Hindi
बेसिक सैलरी के अलावा मिलते हैं कई सारे भत्ते
दिल्ली के सीएम की वेतन में बेसिक सैलरी 60,000 के अलावा 30,000 निर्वाचन भत्ता, 25000 सचिवालय भत्ता और मेहमानों के खर्च के लिए अलग से 10000 रुपए महीना भत्ता मिलता है।
Image credits: X
Hindi
दिल्ली सीएम को 1500 रुपए डेली अलाउंस भी
इसके अलावा दिल्ली के सीएम को हर महीने 1500 रुपए दैनिक भत्ता भी मिलता है, जो कि 45,000 होता है। सबकुछ मिलाकर महीने की सैलरी 1.70 लाख रुपए बनती है।
Image credits: Our own
Hindi
दिल्ली सीएम को रोजाना 23 लीटर से ज्यादा पेट्रोल
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को हेलिकॉप्टर के अलावा सरकारी गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी। इस गाड़ी में हर महीने 700 लीटर फ्री पेट्रोल मिलता है। मतलब 23 लीटर पेट्रोल रोजाना फ्री है।
Image credits: X
Hindi
सीएम पर्सनल कार यूज करे तो 10,000 महीना अलग भत्ता
अगर दिल्ली का सीएम अपनी पर्सनल कार का यूज करते हैं, तो उन्हें इसके बदले 10,000 रुपए महीना अलग से भत्ता मिलता है।
Image credits: Facebook
Hindi
कार्यकाल के दौरान 12 लाख तक लोन ले सकता है दिल्ली सीएम
दिल्ली का सीएम अपने पूरे कार्यकाल के दौरान किसी भी समय 12 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए पात्र है। साथ ही उसे सरकारी घर भी मिलेगा।
Image credits: Our own
Hindi
हर महीने 5000 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा
इसके अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को हर महीने 5000 यूनिट तक फ्री बिजली भी मिलेगी। यानी उन्हें इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होता है।