Hindi

Delhi Metro Golden Line:कहां से कहां तक दौड़ेगी नई मेट्रो? देखें लिस्ट

Hindi

जानें रूट डिटेल और इसका कनेक्टिविटी पर असर

Golden Shift Unveiled: दिल्ली मेट्रो की 23.62 KM लंबी "गोल्डन लाइन" जोड़ेगी एयरोसिटी से तुगलकाबाद। जानिए सभी 15 प्रस्तावित स्टेशन, रूट डिटेल, और इसका कनेक्टिविटी पर असर।

Image credits: X
Hindi

अब सिल्वर नहीं गोल्डन! दिल्ली मेट्रो की नई लाइन में बड़ा बदलाव

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पहले सिल्वर लाइन कहे जाने वाले कॉरिडोर को अब आधिकारिक रूप से 'गोल्डन लाइन' नाम दिया है। यह लाइन DMRC के Phase 4 का अहम हिस्सा है।

Image credits: X
Hindi

23.62 KM लंबा रूट: कहां से कहां तक चलेगी Golden Line?

गोल्डन लाइन दिल्ली एयरोसिटी से शुरू होकर तुगलकाबाद स्टेशन तक जाएगी। कुल लंबाई होगी 23.62 किमी, जिसमें अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों सेक्शन होंगे।

Image credits: X
Hindi

लाइन 10: DMRC का अगला मेट्रो मास्टरप्लान

इस लाइन को DMRC की लाइन 10 के रूप में जाना जाएगा। इसका उद्देश्य दिल्ली के दक्षिणी इलाकों में ट्रैफिक कम करना और एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी देना है।

Image credits: X
Hindi

मार्च 2026 तक पूरी होगी निर्माण प्रक्रिया

DMRC की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डन लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Image credits: X
Hindi

बदल जाएगा यात्रा का अनुभव: जानिए गोल्डन लाइन के फायदे

गोल्डन लाइन शुरू होने से यात्रियों को IGI एयरपोर्ट, वसंत कुंज, साकेत, छतरपुर, खानपुर और तुगलकाबाद जैसे एरिया में बेहतर और तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Image credits: X
Hindi

जानिए कौन-कौन से स्टेशन बनेंगे गोल्डन लाइन पर

प्रस्तावित 15 स्टेशनों में कुछ मुख्य नाम हैं: दिल्ली एयरोसिटी, महिपालपुर, छतरपुर मंदिर, साकेत G-ब्लॉक, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद स्टेशन इत्यादि।

Image credits: X
Hindi

तकनीकी चुनौतियों से भी पार पा रही है DMRC

लाइन में 5 किलोमीटर की ट्विन टनल, कट-एंड-कवर बॉक्स और भूमिगत रैंप जैसी जटिल इंजीनियरिंग कार्य भी शामिल हैं, जिन पर तेजी से काम हो रहा है।

Image credits: X
Hindi

गोल्डन लाइन से NCR को मिलेगा सीधा लाभ

यह लाइन न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को फायदा देगी। एयरपोर्ट यात्रियों, ऑफिस गोअर्स और स्थानीय निवासियों के लिए ये लाइन वरदान बन सकती है।

Image credits: X

बचपन में कौन क्यूट, कौन सीरियस? AI ने बनाई मोदी से राहुल तक की फोटो

Arvind Kejriwal की बेटी शादी के बाद क्या कर रही, जानें दामाद का काम

दूल्हे के पायजामें में लगी आग, पैर में लगे 10 टांके, और फिर...

3 दिन, 1 मंच और हज़ारों साधक: क्या खुलेंगे आध्यात्मिक चेतना के द्वार?