Golden Shift Unveiled: दिल्ली मेट्रो की 23.62 KM लंबी "गोल्डन लाइन" जोड़ेगी एयरोसिटी से तुगलकाबाद। जानिए सभी 15 प्रस्तावित स्टेशन, रूट डिटेल, और इसका कनेक्टिविटी पर असर।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पहले सिल्वर लाइन कहे जाने वाले कॉरिडोर को अब आधिकारिक रूप से 'गोल्डन लाइन' नाम दिया है। यह लाइन DMRC के Phase 4 का अहम हिस्सा है।
गोल्डन लाइन दिल्ली एयरोसिटी से शुरू होकर तुगलकाबाद स्टेशन तक जाएगी। कुल लंबाई होगी 23.62 किमी, जिसमें अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों सेक्शन होंगे।
इस लाइन को DMRC की लाइन 10 के रूप में जाना जाएगा। इसका उद्देश्य दिल्ली के दक्षिणी इलाकों में ट्रैफिक कम करना और एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी देना है।
DMRC की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डन लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
गोल्डन लाइन शुरू होने से यात्रियों को IGI एयरपोर्ट, वसंत कुंज, साकेत, छतरपुर, खानपुर और तुगलकाबाद जैसे एरिया में बेहतर और तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा।
प्रस्तावित 15 स्टेशनों में कुछ मुख्य नाम हैं: दिल्ली एयरोसिटी, महिपालपुर, छतरपुर मंदिर, साकेत G-ब्लॉक, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद स्टेशन इत्यादि।
लाइन में 5 किलोमीटर की ट्विन टनल, कट-एंड-कवर बॉक्स और भूमिगत रैंप जैसी जटिल इंजीनियरिंग कार्य भी शामिल हैं, जिन पर तेजी से काम हो रहा है।
यह लाइन न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को फायदा देगी। एयरपोर्ट यात्रियों, ऑफिस गोअर्स और स्थानीय निवासियों के लिए ये लाइन वरदान बन सकती है।