शादी के बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता फिलहाल पोस्ट वेडिंग लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। संभव जैन से उनकी मुलाकात IIT दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी।
फिलहाल अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता एक स्टार्टअप चला रही हैं, जिसमें उनके पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि खुद पति संभव जैन हैं।
केजरीवाल की बेटी हर्षिता और उनके दामाद संभव जैन के स्टार्टअप का नाम Intract है, जो एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है। इसे उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था।
Intract नाम का ये स्टार्टअप यूजर्स को Web3 टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने और उसका यूज करना बताता है। कंपनी का मकसद ब्लॉकचेन जैसी टेक्नीक को और अधिक सरल बनाना है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन अमेरिका की इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) में काम कर चुके हैं। इस कंपनी का भारत में भी 50 अरब डॉलर का निवेश है।
केजरीवाल के दामाद संभव जैन आईआईटी दिल्ली से इंजीनियर हैं। वहीं, उनकी बेटी हर्षिता ने भी यहीं से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है।
IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग के दौरान ही हर्षिता-संभव एक-दूसरे के करीब आए। बाद में दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इन्होंने शादी का फैसला किया।
केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने 2014 में IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी। पढ़ाई के दौरान ही हर्षिता को कई जानी-मानी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिलने लगे थे।