Hindi

Arvind Kejriwal की बेटी शादी के बाद क्या कर रही, जानें दामाद का काम

शादी के बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता फिलहाल पोस्ट वेडिंग लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। संभव जैन से उनकी मुलाकात IIT दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी।

Hindi

पति के साथ मिलकर स्टार्टअप चला रहीं हर्षिता केजरीवाल

फिलहाल अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता एक स्टार्टअप चला रही हैं, जिसमें उनके पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि खुद पति संभव जैन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Intract नाम से है हर्षिता का स्टार्टअप

केजरीवाल की बेटी हर्षिता और उनके दामाद संभव जैन के स्टार्टअप का नाम Intract है, जो एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है। इसे उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था।

Image credits: x
Hindi

क्या काम करता है हर्षिता केजरीवाल का स्टार्टअप

Intract नाम का ये स्टार्टअप यूजर्स को Web3 टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने और उसका यूज करना बताता है। कंपनी का मकसद ब्लॉकचेन जैसी टेक्नीक को और अधिक सरल बनाना है।

Image credits: x
Hindi

अमेरिकी कंपनी में काम कर चुके केजरीवाल के दामाद

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन अमेरिका की इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) में काम कर चुके हैं। इस कंपनी का भारत में भी 50 अरब डॉलर का निवेश है।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता के पास IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री

केजरीवाल के दामाद संभव जैन आईआईटी दिल्ली से इंजीनियर हैं। वहीं, उनकी बेटी हर्षिता ने भी यहीं से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है।

Image credits: Getty
Hindi

IIT दिल्ली से पढ़ाई के दौरान ही मिले थे हर्षिता-संभव

IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग के दौरान ही हर्षिता-संभव एक-दूसरे के करीब आए। बाद में दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इन्होंने शादी का फैसला किया।

Image credits: instagram@makeupbyshrutikaa
Hindi

2014 में IIT-JEE Advanced परीक्षा में हर्षिता की थी 3322वीं रैंक

केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने 2014 में IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी। पढ़ाई के दौरान ही हर्षिता को कई जानी-मानी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिलने लगे थे।

Image credits: social media

दूल्हे के पायजामें में लगी आग, पैर में लगे 10 टांके, और फिर...

3 दिन, 1 मंच और हज़ारों साधक: क्या खुलेंगे आध्यात्मिक चेतना के द्वार?

Good News! ट्रैफिक चालान खत्म करने की ये है सीक्रेट ट्रिक्स

क्या है जाति जनगणना? जानें हिस्ट्री, राजनीति और आज इसका महत्व